सर्वाइकल कैंसर को लेकर रोटरी की मुहिम प्रशंसनीय : विपुल गोयल

0
118
Spread the love
Spread the love

रोटरी क्लब एनआईटी के सर्विकल कैंसर वैक्सीनेशन में पहुंचे कैबिनेट मंत्री

फरीदाबाद, : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी द्वारा तिगांव स्थित साईं धाम में सर्विकल कैंसर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। जबकि सम्मानीय अतिथि के रूप में डीजी महेश त्रिखा, वंदना भल्ला, डा. नीरज भल्ला, साईं सेवक मोतीलाल गुप्ता, कुलदीप साहनी, अलका सिंहाली, वीनू शर्मा, राजीव सूद, राजन गेरा, जेएस कलसी, अमरजीत, उदय मेहता, निकिता मेहरा, प्रेम पसरीचा, कैलाश शर्मा, संजय जुनेजा, नीरज गुप्ता,अश्विनी झांब, पंकज पसरीचा, विपिन चंदा, संजीव जवाहर, सुधीर आर्य, माधवी हंस के साथ-साथ सीरम इंस्टीट्यूट व स्कॉट पूनावाला, अकॉर्ड हॉस्पीटल, मैक्स बीएलके, वेलोसिस की टीम मौजूद रहीं। कार्यक्रम के आयोजक रोटरी क्लब एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता रहे। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि पोलियो मुक्त भारत की तर्ज पर जिस तरह से रोटरी ने सर्विकल कैंसर वैक्सीनेशन को लेकर जो मुहिम चला रखी है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब एनआईटी ने पिछले वर्ष लगभग 4 हजार बच्चियों को निशुल्क सर्विकल कैंसर वैक्सीन लगवाई और आज भी लगभग 700 बच्चियों को वैक्सीन लगाई गई है, जोकि एक सर्विकल कैंसर मुक्त फरीदाबाद की दिशा में सकारात्मक प्रयास है। उन्होंने पूरी टीम को इसके लिए बधाई दीं। इस मौके पर डीजी महेश तिरखा ने कहा कि रोटरी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि विपुल गोयल के सहयोग से वे इस मुहिम को और सार्थक बनाएंगे। वहीं रोटेरियन वीरेंद्र मेहता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने साईं सेवक मोतीलाल गुप्ता द्वारा किए जा रहे सेवा के कार्यों को भी नमन किया और परिसर में शुरु हुए कॉर्डियोलॉजी विंग का उदघाटन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here