जीबीएन इंटर स्कूल ताइक्वांडो एवं सेल्फ डिफेंस स्पोर्ट्स मीट 2018-19 का आयोजन

0
1938
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 27 Jan 2019 : जीबीएन इंटर स्कूल ताइकवांडों एवं सेल्फ डिफेंस स्पोर्टस मीट 2018-19 का जीबीएन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सेक्टर 21 डी में आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद व दिल्ली के विभिन्न  स्कूलो के लगभग 20  छात्राओं ने फाइट, सेल्फ  डिफेंस  डेमोन्स्ट्रेशन के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों जैसे टाईनी टॉट्स सॅब जूनियर, कैडटस, जूनियर तथा सीनियर में अपनी आयु व वजन के हिसाब से हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की डायरेक्टर माननीय श्रीमति अनिता सूद तथा प्रधानाचार्य श्रीमति लीला गोविंद ने किया।
सुनील राजपूत ने बताया कि 5 से 8 आयु वर्ग में 20 किलोग्राम वर्ग में आस्था मार्डन स्कूल की  छात्रा ने गोल्ड मैडल, वैष्णवी हसिजा डीपीएस की छात्रा ने सिल्वर, सुवर्ना मंगला व अनिका खत्री  ग्रांड कॉेलबंस की छात्रा ने ब्रोंज मैडल  जीता। 5 से 8 आयु वर्ग में 26 किलोग्राम वर्ग मे नादया एमआरआइएस स्कूल की  छात्रा ने गोल्ड मैडल, अदिति एमवीएन  की छात्रा ने सिल्वर, अनिता शर्मा व जान्हवी सिंह  ग्रांड कॉेलबंस की छात्रा ने ब्रोंज मैडल जीता। 5 से 8 आयु वर्ग में 32 किलोग्राम वर्ग मे निष्टा नायर एमआरआइएस स्कूल की  छात्रा ने गोल्ड मैडल, सिमरन कौर सेंट कॉन्वेंट स्कूल ने सिल्वर, वसुन्धरा एम  डी पी एस व सृष्टी बंसल छात्राओ  ने ब्रोंज मैडल  जीता। 9 से 11 आयु वर्ग में 32 किलोग्राम वर्ग में कमल प्रीत कौर श्री राम की  छात्रा ने गोल्ड मैडल, कशिश ग्रंाड कॉेलबंस की छात्रा ने सिल्वर और समी़क्षा खन्ना विद्या मंदिर, प्रितिका छाबरा जीबीएन स्कूल की छात्राओ ने ब्रोंज मैडल  जीता। 9 से 11आयु वर्ग में 38  किलोग्राम वर्ग मे भविका डूडेजा एम वी  एन  अरावली स्कूल की  छात्रा ने गोल्ड मैडल, रितिका नर्वत ग्रंाड कॉेलबंस की छात्रा ने सिल्वर, दीक्शा रावेश जीबीएन को व सम्पदा आचार्य एमवीएन की छात्रा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता ।
सुनील राजपूत ने बताया कि 9 से 11 आयु वर्ग में 47 किलोग्राम वर्ग में युवी राजपूत डीएवी स्कूल सैक्टर 14 ने गोल्ड मैडल, अम्बर सेहरावत एमवीएन अरावली सिल्वर, इशाना एमआरआईएस स्कूल ने ब्रोंज, व लिशा कपूर जीबीएन स्कूल ने ब्रांज मैंडल पर कब्जा जमाया। इसी तरह दीपांशी साथी जीबीएन स्कूल ने गौल्ड, प्रार्ची यादव ग्रैंड कोलम्बस ने सिल्वर, महक डीपीएस बल्लभगढ़ ब्रोंज मैडल, उज्जवला सिंह कार्मल कान्वेट ब्रोंज मैडल, कैडटस 12 से 14 आयु वर्ग में 51 किलोग्राम वर्ग में काजल सेठी डीपीएस ने गोल्ड, जाहन्वी एमवीएन 88 ने सिल्वर व भार्गवी सचदेवा एमडीपीएस ने ब्रोंज मैडल व माविका रावत ग्रांड कोलम्बस ने ब्रोंज मैडल पर कब्जा जमाया।
सुनील राजपूत ने बताया इसी तरह सैंट डिफेंस डेमोनस्ट्रेशन में प्रथम पुरस्कार ग्रैंड कोलम्बस स्कूल ने, द्वितीय स्थान जीबीएन स्कूल सैक्टर 21डी, तथा तीसरा स्थान डीएवी स्कूल सेक्टर 37 ने  प्राप्त किया। यह जानकारी देते हुए कोच सुनील राजपूत ने बताया कि फाईट में 20 गोल्ड मैडल के साथ जीबीएन की टीम चैम्पियन का खिताब की हकदार बनी इसी तरह ग्रेंड कोलम्बरस की टीम ने 19 गोल्ड मैडल के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 6 गोल्ड मैडल के साथ मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर 21सी की टीम तृतीय स्थान पर रही। सुनील राजपूत ने बताया कि विभिन्न कैटेगिरी में बैस्ट फाइटर अवार्ड 10 लड़कियों को दिया गया। जिसमें नियन्तिका, कमलप्रीत कौर श्री राम स्कूल, काजल सेठी डी पी एस सैक्टर 19, वान्या दलाल मानव रचना चार्मवुड, युवी राजपूत डीएवी सैक्टर 14, मानिनि जीबीएन स्कूल, प्राची शर्मा वृंदा इंटरनेशनल स्कूल, सुरभि नागर जीबीएन स्कूल, विधि चहल सैंट थामस व आस्था मार्डन स्कूल सैक्टर 19 को मिला। इस प्रतियोगिता में कोच राम भंण्डारी, मनाली, राजन, कामिनी, दुर्गा, संगीता, प्रियंका, लक्ष्मी, मनीष, निशा, अजय थापा, भारत ने अपनी अहम भागीदारी निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here