एनएचपीसी ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान अब तक का सर्वाधिक 3538 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया और अब तक का सर्वाधिक 1.81 रुपए प्रति शेयर लाभांश की घोषणा की

0
321
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 25 मई 2022 : एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार का’मिनी रत्न’ श्रेणी- I उद्यम ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपने लेखापरीक्षित वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं।निदेशक मंडल ने 25 मई, 2022 को फरीदाबाद में आयोजित बैठक में वित्त वर्ष 2021-22 के लिएवित्तीय परिणाम और वित्तीय लेखाविवरण को अनुमोदित किया है ।

कंपनी ने 2021-22 में एकल आधार परअब तक सबसे अधिक लाभ कर पश्चात(पीएटी) 3538 करोड़ रुपये अर्जित किया है, जबकि यह पिछले वित्त वर्ष के दौरान 3245 करोड़ रुपये था, यहपिछले वित्त वर्ष से 9% अधिक है ।

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए समेकित शुद्ध लाभ 3774 करोड़ रुपये रहा है जबकिवित्त वर्ष 2020-21 में 3600 करोड़ रुपयेथा , यहपिछले वित्त वर्ष से 5% अधिक है।एनएचपीसी के पावर स्टेशनों ने वित्त वर्ष 2021-22 में 24855 मिलियन यूनिट (एमयू) का विद्युत उत्पादन हासिल किया जोकि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान हुएविद्युत उत्पादन से 384 एमयू अधिक है।

निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1.31 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश के अलावा 0.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।तदनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कुल लाभांश 1.81 रुपये प्रति शेयर है जो कंपनी द्वारा घोषित अब तक का सबसे अधिक लाभांश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here