नंदिनी ने दिल्ली स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

0
703
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 Feb 2021 : बेटियां किसी भी कार्य में बेटों से पीछे नहीं है जाहे वह जंग का मैदान हो या खेल का मैदान। आज बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में बेटों से आगे आकर माता-पिता व समाज का नाम रोशन कर रही है। ऐसा ही कारनामा सैक्टर-18 निवासी राजेंद्र नारंग की बेटी नंदनी नारंग ने करके दिखाया है। नंदनी नारंग ने दिल्ली के शकूरपुर में आयोजित दिल्ली स्टेट पॉवरलिफ्टिंग चैंपिनयनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर अपने माता-पिता व प्रदेश का नाम रोशन किया है। नंदनी ने 64 किलोग्राम भार वर्ग के डैड लिफ्ट में 120 किलोग्राम भार उठाकर पहला स्थान प्राप्त किया। दिल्ली स्पोर्टस पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश दहिया व महासचिव राकेश यादव ने गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट देकर स मानित किया। नंदनी के मैडल जीतने पर उनके घर खुशी का माहौल है। नंदनी की इस उपलिब्ध पर उनके पिता राजेेंद्र नारंग का कहना है कि आज उनकी बेटी ने उनका नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने कहा कि नंदनी ने इसके लिए बहुत मेहनत की थी उसकी मेहनत को देखकर उन्हें अंदाजा था कि वह जरूर मैडल जीतेगी। उन्होंने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं है यह नंदनी ने मैडल जीतकर साबित कर दिया है। वहीं नंदनी ने अपनी जीत पर इसका श्रेय अपने कोच व माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा कि वह इनके सहयोग के बिना इन मुकाम तक नहीं पहुंच सकती थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here