नन्हें-मुन्ने बच्चों ने राम, लक्ष्मण, सीता, एवं हनुमान का रूप धारण कर मनाया दशहरा पर्व

0
2626
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : डिजनी किड्स प्ले स्कूल, एसजीएम नगर में आज दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नन्हें-मुन्ने बच्चों ने राम, लक्ष्मण, सीता, श्रीकृष्ण, बलराम एवं हनुमान का रूप धारण कर एक-दूसरे को दशहरा पर्व की बधाई दी और मिठाईयां बांटी। स्कूल के चेयरमैन बी डी शर्मा एवं सहयोगी स्टाफ हेमावती, रेखा शर्मा, रचना, नवीता, कुसुम एवं विशाल ने इस मौके पर बच्चों के लिए रावण बनाया । जिसको नन्हें-मुन्ने बच्चों ने तीर चलाकर आग लगाई।

इस अवसर पर बच्चों ने तीर कमान, तलवा, भाले एवं गदा लेकर एवं पारंपरिक आभूषण एवं वस्त्र पहनकर रावण को अगिन दी और प्रसन्ना के साथ त्यौहार मनाया। स्कूल इंचार्ज हरजिंदर शर्मा ने इस मौके पर नन्हें-मुन्ने बच्चों को बताया कि दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस दिन पर श्रीराम चन्द्र ने रावण का नाश कर सीता मैया को मुक्त कराया था और बुराई का अंत किया था। उस दिन से ही लोग इस पर्व को दशहरा पर्व के रूप में मनाते हैं तथा रावण, उनके पुत्र मेघनाद एवं कुंभकर्ण का पुतला जलाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here