कोरोना महामारी में पत्रकारों ने जान जोखिम में डालकर सूचनाएं आमजन तक पहुंचाई : कृष्णपाल गुर्जर

0
768
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 18 अगस्त। केन्द्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान भी अपनी जान पर खेलकर प्रत्येक सूचना आमजन तक पहुंचाई है। ऐसे में पत्रकारों पर समाज के सभी लोगों को गर्व है। केंद्रीय राज्य मंत्री बुधवार को सेक्टर-12 खेल परिसर में आयोजित कोविड-19 टीकाकरण शिविर का उद्घाटन करने के उपरांत बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना को हराना है और वैक्सीनेशन करवाना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में संभावित किसी भी तीसरी लहर से अगर लड़ना है, तो हम सभी को कोविड-19 टीकाकरण अवश्य करवाना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार कोविड-19 को लेकर विशेष तौर पर सजगता बरत रही है । प्रत्येक व्यक्ति का टीकाकरण करवाना सरकार का पहला लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जान है, तो जहान है। इस संबंध में आमजन को चाहिए कि वे अपने क्षेत्र के नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर निर्धारित समय के अंतराल में कोविड-19 कि दोनो डोज अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता के बढ़ जाने पर कोविड-19 के खतरे के प्रभाव कम किया जा सकता है। ऐसे में हम सब को यह समझना होगा कि कोरोना की मार से बचने के लिए वैक्सीनेशन कितनी जरूरी है। उन्होंने आम जन से इस बारे अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन खुद भी लगवाने के लिए भी आगे आएं और आसपास के लोगों को भी इस बारे प्रेरित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जिला में निरंतर कोविड के कैम्प तब तक लगवाते रहने को कहा जब तक की कोरोना वैक्सीनेशन सभी को नहीं लग जाती ।

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ हमें कोविड-19 प्रोटोकोल नियमों की भी शत- प्रतिशत पालना करनी चाहिए। यह वैक्सीन शत-प्रतिशत सुरक्षित एवं नोवल कोराना वायरस के बचाव के लिए प्रभावी है।

पहली वैक्शीनेशन के बाद दूसरी वैक्शीनेशन 12 से 16 सप्ताह में लगवाने पर ईम्युनिटी पावर ओर भी बेहतर कारगर साबित हो रही है।

जिला की जनता अपनी इच्छा से टीकाकरण करवाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। वे भी वैक्सीन लगने के बाद भी प्रोटोकोल नियमों की पालना जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टैंसिग व सैनीटाईजेशन नियमित रूप से करते रहे और वैक्शीन अवश्य लगवाए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनय गुप्ता ने केंद्रीय राज्य मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि नोवल कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण से स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता,कोविशील्ड व कोवैक्सीन का एक समान प्रभाव है।

बुधवार को खेल परिसर सैक्टर-12 मे लगभग 300 मीडिया के लोगों और उनके परिजनों को भी वैक्सीनेशन किया गया। इनमें प्रथम और द्वितीय दोनों डोज शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण करवाने के लिए अब पहले की अपेक्षा ज्यादा उत्साह जिला में देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here