महंगाई के विरोध में विधायक ललित नागर ने लोगों के साथ अर्धनग्र हो किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

0
1354
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 Sep 2018 : पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में आज तिगांव क्षेत्र की कालोनियों के लोग सडक़ों पर उतर आए। क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर के संयोजन में हजारों की तादाद में लोगों ने रविवार को सेहतपुर में एकत्रित हो जहां जोरदार विरोध जुलूस निकाला वहीं विधायक ललित नागर ने स्वयं अर्धनग्र हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शव यात्रा निकालते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार का पुतला फूंक अपना विरोध दर्ज कराया। विधायक के अर्धनग्र होते ही भारी संख्या में मौजूद लोगों ने अपने कपड़े उतार लिए और सरकार के विरोध में रोष व्यक्त किया। लोग विरोध जुलूस निकालते शव यात्रा को लेकर लगभग 3 किलोमीटर लम्बे जुलूस के साथ पदयात्रा करते हुए पल्ला चौक पहुंचे जहां उन्होंने ‘भाजपा सरकार मुर्दाबाद’ ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद’ ‘नहीं चाहिए मोदी के अच्छे दिन, हमें लौटा दो हमारे पुराने दिन’ ‘हम तो अच्छे मोदी बिन , कब आएंगे अच्छे दिन, महंगी बिजली महंगा तेल-मोदी तेरी नीति फेल, जब से हुई नोटों की बंदी, पूरे देश में छा गई मंदी ’ के गगनभेदी नारे लगाते हुए भाजपा सरकार को जमकर कोसा। महंगाई से त्रस्त लोगों ने अपने हाथों में खाली सिलैंडर वहीं विधायक ललित नागर ने भैंसा बुगगी में मोटरसाइकिल खड़ी करके उस पर सवार हो अपना विरोध दर्ज कराया। उपस्थित प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने प्रधानमंत्री मोदी के अच्छे दिनों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी द्वारा लाए गए अच्छे दिनों ने आज आम गरीब जनता की जान ही निकाल दी है। प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के बढ़ते दामों ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। हालात ऐसे हो गए है कि आम गरीब जनता दो जून की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने जो अर्धनग्र होकर प्रदर्शन किया है, वह भाजपा सरकार में बैठे हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ व हरियाणा भाजपा के आलाकमान सुभाष बराला सहित उन सभी भाजपाईयों को आइना दिखाने का काम किया है क्योंकि सत्ता लोलुप इन्हीं नेताओं ने कांग्रेस सरकार के दौरान पेट्रोल करीब 60 रुपये लीटर, डीजल 45 रुपये लीटर और रसोई गैस सिलैंडर मात्र 380 रुपये था, जब इन लोगों ने प्रदेश की जनता को गुमराह करने के लिए अर्धनग्र होकर प्रदर्शन किया था, लेकिन आज जब पेट्रोल 86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75 रुपये व रसोई गैस 800 रुपये तक पहुंच गई है तो हरियाणा की जनता अर्धनग्र होने वाले उन भाजपाईयों को ढूंढ रही है, जो मात्र मंत्री पद के लालच में एयर कूल्ड कमरों में बैठकर आम जनता का मजाक उड़ा रहे है। उन्होंने भाजपाईयों पर जोरदार तंज कसते हुए कहा कि अगर सत्ता के नशे में चूर इन नेताओं में थोड़ी सी भी गैरत बची है तो तुरंत अपने मंत्रीपद से इस्तीफा देकर प्रदेश की बेहाल जनता के साथ आकर फिर से अर्धनग्र हो प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री मोदी को आईना दिखाना चाहिए। विधायक नागर ने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों को छलने का काम किया है और सत्ता प्राप्ति के बाद लोगों की जनआकांक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए है, यही कारण है कि आज देश प्रदेश का हर वर्ग अपनी मांगों के लिए सडकों पर उतर आंदोलन करने के लिए मजबूर है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्ष के दौरान अपने विधायक काल में भाजपा सरकार द्वारा विकास के मामले में तिगांव क्षेत्र के साथ बरते गए सौतेले व्यवहार को सडक़ से लेकर विधानसभा पटल तक जोरदार आवाज बुलंद कर मुद्दे उठाने का काम किया है। लेकिन गूंगी बहरी भाजपा सरकार के मुखिया मनोहर लाल खट्टर चुप्पी साधे बैठे है, जिसका जवाब क्षेत्र की जनता आने वाले चुनावों में वोट से चोट से देगी। इस मौके पर शंकर नम्बरदार, देविंदर तोंगर, सुखराज अवाना, सतपाल दायमा, चन्दन सरपंच, रतनपाल सरपंच, महेश नागर, विनोद सरपंच, कंवरलाल नागर, जगबीर सरपंच, धीरज सरपंच, बलराज सरधना, मोहम्मद ताहिर, डी.डी.सिंह, राजेंदर चेयरमैन, सुनील भाटी चेयरमैन, मुकट पाल चौधरी, मामचंद नागर, सुंदर नेताजी, युद्धवीर झा, बाबूलाल रवि, अनिल चेची, सूरजपाल उर्फ भूरा, रिजवान अजमी, चुन्नू राजपूत, बबलू यादव, गजराज यादव, महेश शर्मा,कमल चंदीला, भंवर सिंह, कमल नम्बरदार, सुनील चेची, मालती देवी, राजेश कुमार, मुन्नी देवी, पूनमवती, सुशीला रानी, लज्जादेवी, गुड्डी देवी सहित अनेकों कालोनीवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here