जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की हुई फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल

0
903
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 Jan 2020 : जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल आज उपायुक्त यशपाल की अध्यक्षता में सेक्टर-12 स्थित परेड ग्राउंड में हुई। उपायुक्त ने ध्वजारोहरण किया तथा भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। उनके साथ पुलिस आयुक्त केके राव भी उपस्थित थे। इससे पहले उपायुक्त ने युद्ध स्मारक पर पुष्प अर्पित कर देश के लिए कुर्बान होने वाले वीर शहीदों को याद किया।

उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। इसके साथ ही भारत स्वतंत्र गणराज्य बन गया और देश में कानून का राज स्थापित हो गया। प्रति वर्ष की भांति इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह को जोश व उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस बार हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल मुख्यातिथि होंगे, जो प्रातः 9.58 बजे ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे। इससे पहले मुख्यातिथि युद्ध स्मारक भी पुष्प अर्पित करेंगे। उपायुक्त ने फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल के दौरान बच्चों का पीटी शो, सूर्य नमस्कार, परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निरीक्षण किया तथा समारोह के सफल आयोजन के संबंध में अधिकारियों व टीम इंचार्ज को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिस भी कार्यक्रम की प्रस्तुति समारोह में होनी है, उसकी गुणवत्ता व समय पर विशेष ध्यान दिया जाए। बच्चों का अनुशासन समारोह की समाप्ति तक बना रहना चाहिए। किसी भी कार्यक्रम में ज्यादा अंतराल नहीं आना चाहिए।

बता दें कि गणतंत्र समारोह में परेड का नेतृत्व एसीपी धारणा यादव करेंगी। हरियाणा पुलिस पुरूष टीम के इंचार्ज उप निरीक्षक जोगेन्द्र सिंह, हरियाणा पुलिस महिला टीम की इंचार्च ईएसआई रेनू देवी और हरियाणा पुलिस दुर्गा शक्ति वाहिनी टीम की इंचार्च आएएसआई नीलम होंगी। होम गार्ड की टुकङी के इन्चार्च सब इंस्पेक्टर राज सिंह, एनसीसी टुकङी के इन्चार्च कैडेट विकास कुमार, स्काउट्स गाइड्स टीम के इन्चार्च देशराज व गल्र्स स्काउट्स गाइड्स की इंचार्ज पिंकी होंगी। प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकङी के इन्चार्च सोनू रहेंगे। कार्यक्रम में देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिसमें सिरडी साईं बाबा स्कूल के बच्चे देश भक्ति एक्शन सोंग-ये देश है वीर जवानों का, अलबेलों का मस्तानो का…, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल एनआईटी-तीन की टीम हरियाणवी लोकनृत्य-छोरा में हरियाणे का…पर अपनी सामूहिक प्रस्तुती देंगे। राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल ओल्ड फरीदाबाद की टीम राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल नम्बर-5 एनआईटी के बच्चों का लोकनृत्य-भूमरो भूमरो श्याम रंग… पर अपनी प्रस्तुती देंगे। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय खवाजा की टीम वन्दे मातरम-वन्दे मातरम… पर तथा सीनियर सैकेण्डरी स्कूल एनआईटी नम्बर-5 की टीम पंजाबी लोकनृत्य-आओ जी, जी आया नू यलवाड…पर अपनी प्रस्तुती देंगे। इस अवसर पर एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, सीटीएम बैलीना, जिला शिक्षा अधिकारी सतिन्द्र कौर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर सहित शिक्षा विभाग के अध्यापक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here