शहर के 2 नामी स्कूलों के खिलाफ जल्द दर्ज हो सकती है एफआईआर : नगराधीश बलिना

0
1702
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली से आदेश प्राप्त हुए हैं कि फरीदाबाद के दो स्कूल जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 14 व ग्रैंड कोलंबस स्कूल सेक्टर-16 ए में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने माननीय राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली को शिकायत की है कि उनके बच्चों का शोषण कर रहे थी। अभिवावकों ने शिकयत की स्कूल प्रशासन ने बच्चों का रिजल्ट रोकने व बच्चों के शोषण की धमकी दी। इस मामले को अभिभावकों ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में शिकायत कर दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली से आए हुए आदेशों के तहत नगराधीश बलिना व जिला शिक्षा अधिकारी सतिंदर द्वारा उन दोनों स्कूलों पर कार्यवाही करने के आदेश जारी किए गए हैं। नगराधीश बलिना ने बताया कि दोनों स्कूलों के प्रशासनिक अधिकारियों पर एफआईआर करने के लिए उन्होंने पुलिस कमिश्नर को पत्र भेज दिया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली ने कहा है कि जिला प्रशासन बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित करें और प्राथमिकता के आधार पर ही बच्चों का नामांकन तुरंत करवाने की निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here