अधिवक्ताओ ने मनाई परशुराम जयंती

0
928
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 May 2019 : लॉयर्स चैम्बर बिल्डिंग सैक्टर-12 हनुमान मन्दिर के प्रांगण में भगवान परशुराम जयंती का आयोजन अधिवक्ताओ की तरफ से किया गया जिसमे अधिवक्ताओ के लिए प्रसाद व मीठे पानी की व्यवस्था की गई सभी अधिवक्ताओ ने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर फुल चढाए और उनका आर्शिवाद लिया। भंडारे का आयोजन जिला बार एसोसिएसन के माहसचिव नरेन्द्र पाराशर, संतराम शर्मा संजीव भारद्वाज ओमदत्त कोशिक द्वारा किया गया । मान्यता है कि प्राक्रम के प्रतिक भगवान परशुराम का जन्म छह उच्च ग्रहो के योग में हुआ इसलिए वह तेजस्वी ओजस्वी और वर्चस्वी माहपुरूष बने, प्रतापी एवं माता पिता भगत थे। वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त ने कहा कि अक्षय तृतिया को परशुराम जयंती तृतिया के नाम से जाना जाती है। परशुराम भगवान विष्णु के छटे अवतार थे। इसलिए अक्षय तृतिया का यह दिन हिन्दुओ के लिए बहुत शुभ माना जाता है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता ओ$पी शर्मा राधे श्याम पाराशर गोपाल शर्मा जे$पी$ अधाना सतेन्द्र भडाना नवल किशोर गर्ग प्रमोद भारद्वाज सतेन्द्र अधाना पीके मिततल कैलाश वशिष्ठ सतबीर शर्मा पंकज परासर अश्वनी त्रिखा ललित बैसला प्रदीप सांडिल्य प्रकाशवीर कमल भाटी नवीन गुन्ता प्रदीप परमार कंवर दलपत सिंह संदीप पारासर आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here