Faridabad News, 09 April 2019 : सूरजकुंड रोड स्थित श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम (श्री सिद्धदाता आश्रम) में आज एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 382 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
दिव्यधाम में अधिपति अनंतश्री विभूषित हरियाणा एवं इंद्रप्रस्थ पीठाधीश्वर श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज के निर्देश पर आयोजित इस स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों को विभिन्न पैथियों के विशेषज्ञों द्वारा जांच की गई एवं निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की। इसमें होम्योपैथी, एलोपैथी, आयुर्वेदिक, नैचुरोपैथी के चिकित्सक शामिल रहे। आज करीब 382 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
चिकित्सकों एवं उनके सहायकों को श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने आशीर्वाद एवं प्रसाद प्रदान किया। इनमें डा सुभाष गुप्ता, वैद्य वी के शर्मा, डा विनीता चरण, डा एसके शर्मा, डा आर वर्मा, डा एसडी चौधुरी, डा ओम प्रकाश, डा एचएस भारद्वाज, डा अघ्र्य चौधुरी, डा एसडी आर्या, डा जितेंद्र यादव, वैद्य एसआर मीणा, डा वरुण सैनी, लक्ष्मी, प्रीति व सहयोगी शामिल रहे।