टाइगर जिंदा हैं ,सलमान खान की यह तस्वीर हो रही है वायरल

0
1060

Mumbai/ Entertainment News : फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की इस नई फोटो से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म एक्शन से भरपूर होगी. फिल्म की तस्वीरों को ही देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी मजेदार होने वाली है। मंगलवार 7 नवंबर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने जा रहा हैं। सलमान खान के साथ-साथ फिल्म में कैटरीना कैफ भी एक्शन सीन्स में जमकर हिस्सा लेने वाली हैं।

फिल्म के मेकर्स द्वारा जारी किए फोटो में सलमान खान घोड़े पर नजर आ रहे हैं. सलमान को घोड़े की सवारी करना काफी पसंद है. फिल्म में सलमान खान घोड़े पर एक्शन सीन करते नजर आएंगे। कुछ एक्शन सीन्स के लिए तो सलमान को ट्रेनिंग भी दी गई थी। यह फिल्म साल 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है. ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान और कैटरीना 2012 के बाद पहली बार साथ नजर आएंगे. बता दें की ‘टाइगर जिंदा है’ में भी ‘एक था टाइगर’ की तरह एक्शन होने वाला है। इस फिल्म को अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया है। सलमान खान की फिल्म‘टाइगर जिंदा है’ इसी साल क्रिसमस पर 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here