युवराज की घातक गेंदबाजी से ग्रुप बी जीता

0
1287
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 11 Jan 2019 : मध्यम तेजगति के युवा गेंदबाज युवराज की घातक गेंदबाजी से नाहर सिंह स्टेडियम गु्रप बी की टीम ने ग्रुप ए की टीम को आसानी से हरा दिया। घातक गेंदबाजी के बाद मजबूत बल्लेबाजी करने पर युवराज को मैन ऑफ दा मैच पुरस्कार से नवाजा गया।
गौरतलब है कि अन्र्तराष्ट्रीय नाहर सिंह स्टेडियम पर अंडर-12 के अन्तर्गत खेले गए मैच में ग्रुप बी के कप्तान कार्तिक ने टॉस जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। नई गेंद से गेंदबाजी करने आए मध्यम तेजगति के गेंदबाज पहली ही गेंद से विरोधी टीम पर हमला बोल दिया तथा ओपनर को जीरो पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद युवराज के लगातार हमले जारी रहे तथा उसने पांच ओवर में 16 रन देकर सात खिलाडिय़ों को अपना शिकार बनाया। अगर दो कैच ड्राप न होते तो विकेटों का आंकड़ा सात से बढ़कर नौ पहुंच जाता। ग्रुप ए की टीम 27 ओवरों में 109 के स्कोर पर सिमट गई। इस स्कोर में साहिल ने 21 रनों का योगदान दिया। 109  रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गु्रप बी की टीम को भी पहले ही ओवर में झटके लग गए। लगातार तीन झटके लगने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे युवराज ने संभल कर बल्लेबाजी की तथा ऐश्वर्य के साथ मिलकर टीम के स्कोर को जीत के करीब पहुंचा दिया। ग्रुप बी की टीम ने 19 ओवरों में जीत के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here