मनोहर सरकार में पारदर्शिता प्रणाली के तहत युवाओं को मिल रही नौकरियां : नयनपाल रावत

0
721
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद। भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की 160वीं जयंती के उपलक्ष्य में गांव मुजेड़ी में सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने मुख्य रूप से उपस्थित होकर पंडित मदन मोहन मालवीय को नमन किया। सम्मेलन का आयोजन जनकल्याण ट्रस्ट (रजि.) के तत्वाधान में किया गया। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने अनेकों गरीब महिला-पुरुषों को कंबल वितरित किए। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि पंडित मदनमोहन मालवीय जी की सोच समाज के सभी वर्गाे को एकजुट करने की रही थी, चाहे वो अमीर हो या फिर गरीब। उन्होंने कहा कि आज उनके जन्मदिवस पर जनकल्याण ट्रस्ट ने गरीबों को कंबल वितरण करने की जो पहल की है, वह सराहनीय है, जिसकी वह प्रशंसा करते है। उन्होंने कहा कि साधन सम्पन्न लोगों को चाहिए कि वह गरीबों की मदद के लिए आगे आए क्योंकि सद्भावना और समरसता ही भाजपा सरकार की नीति रही है और सरकार भी इसी नीति पर कार्य कर रही है। विधायक नयनपाल रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर नौकरियों की बोली लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हुड्डा शासनकाल में नौकरियों प्रतिभा नहीं बल्कि पैसों में बिकती थी, ऐसे अनेकों युवा है, जो आज भी नौकरी के चक्कर में अपनी सारी पूंजी गंवा चुके है परंतु मनोहर सरकार में यह प्रचलन पूरी तरह से बंद हो चुका है और प्रतिभाशाली युवाओं को पारदर्शिता के तहत रोजगार मिल रहा है और अब तक लाखों रोजगार युवाओं को दिए जा चुके है। उन्होंने कहा कि आज नौकरी लगाने के लिए विधायक या मंत्री की सिफारिश नहीं बल्कि युवा की काबिलियत होनी चाहिए। इससे पूर्व संस्था के संस्थापक पं. प्रीतम सिंह व प्रधान पं. सुरेश शर्मा ने विधायक नयनपाल रावत का सम्मेलन में पहुंचने पर उनका स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था के मुख्य सचिव कमल शास्त्री, बृजमोहन एडवोकेट, ज्ञान शर्मा, लोकेश शर्मा, वेदराम, डा. संजय रावत, धर्मेन्द्र, सुरेंद्र वत्स, ज्ञान कौशिक सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here