यादवेन्द्र सिंह सन्धू ने किया शहीद भगत सिंह बिग्रेड के सदस्यों को सम्मानित

0
1145
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 18 June 2019 : हरियाणा युवा आयोग के चेयरमेन एवं शहीद भगत सिंह बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं शहीद भगत सिंह के पौत्र यादवेन्द्र सिंह सन्धू ने आज एनएच-3 स्थित शहीद भगत सिंह कालेज में बिग्रेड के उन सदस्यों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जिन्होनें गत महीनों पहले पश्चिमी दिल्ली द्वारका स्थित साहिब सिंह वर्मा स्टेडियम में शहीद भगत सिंह की वेशभूषा पहनकर ’मैं बनूंगा भगत सिंह’ कार्यक्रम में भाग लेकर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में बिग्रेड का नाम दर्ज कराया था। यह कार्यक्रम शहीद भगत सिंह बिग्रेड, दिल्ली के सदस्यों परवीन राणा बृजवासन, रामवीर सागवान बड़ोसराय, कृष्ण राणा लिबासपुर द्वारा किया गया था। सम्मानित होने वाले सदस्यों में ग्रुरूग्राम से सुखबीर कटारिया, कृष्ण राव, अमित, फरीदाबाद से सरदार रंजीत सिंह मोहम्मद शरीफ, विपिन,दिल्ली से जावेद,विक्की व रमेश थे।

इस मौके पर यादवेन्द्र सिंह सन्धू ने कहा कि आज मुझे इन युवाओं को प्रमाणपत्र देते हुए बड़ा ही फर्क महसूस हो रहा है क्योकि इनके बिना यह काम कर पाना नामुमकिन था। उन्होनें कहा कि शहीद बिग्रेड सिंह के एक एक सदस्य में देशभक्ति की भावना कूट कूटकर भरी हुई है और यह सभी युवा शहीद ए आजम भगत सिंह के विचारों को जन जन तक पहुंचा रहे है। यादवेन्द्र सिंह ने कहा कि युवाओं में देशभक्ति की भावना पैदा हो इसके लिए हरियाणा युवा आयोग समय समय पर हरियाणा में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। उन्होनें कहा कि हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने हरियाणा युवा आयोग इसलिए बनाया है ताकि युवाओं का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके और वो देश की तरक्की मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें तथा राष्ट्र के प्रति उनकी भावना शीर्ष पर हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here