ग्रैंड कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल में सहोदय स्कूल काॅम्पलेक्स फरीदाबाद एजुकेशन चैप्टर द्वारा नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला का आयोजन

0
881
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 18 Feb 2022 : आज दिनांक 18 फरवरी को ग्रैंड को लम्बस इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद में सहोदय स्कूल काॅम्पलेक्स फरीदाबाद एजुकेशनल चैप्टर द्वारा नई शिक्षा नीति पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें नई शिक्षा नीति को लागू करने तथा उसकी शिक्षा नीतियों, विशेषताओं तथा अधिगम मूल्यांकन पर वक्तव्य किया गया। इस कार्यशाला में फरीदाबाद के विद्यालयों के सभी माननीय प्रधानाचार्य उपस्थित हुए। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में\ श्रीमती अदिति रॉय बासु उपस्थित हुई जिन्होंने नई शिक्षा नीति पर अपना वक्तव्य दिया जो कि इस विचार परविश्वा सरखती है कि “छात्रों के सीखने पर सबसे बड़ा प्रभाव तब पड़ता है जब शिक्षक अपने स्वयं के शि क्षण के
शिक्षार्थी बन जाते हैं।”

इस कार्यशाला में नई शिक्षा नीति के लागू करने पर आने वाली चुनौतियों के बारे में विशेष रूप से विचार विमर्श किया गया। मुख्य प्रवक्ता ने अपने वक्तव्य में बता या कि उनकी कार्यशा ला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को शक्त बनाना है ता कि वह अपने छा त्रों को कल की तैया री में रचना त्मक और आलोचना त्मक वि चा रक बनने के लिए सशक्त कर सके और एक ऐसा भविष्य जो निश्चि त रूप से हमा रे लि ए आश्चर्यजनक हो, उसे पल्लवित कर सके।

इस कार्यशा ला में विशेष रुप से वि द्यालय के निदेशक सुरेश चंद्र भी उपस्थित हुए। उन्हों ने कहा कि हम नई शिक्षा नीति को अपना कर भारतीय युवा पीढ़ी को सही दिशा दि खा सकते हैं। शिक्षण में आदर्श बदला व करके ही हमछा त्रों में आत्मवि श्वासभर सकते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपि का शर्मा जी ने नई शिक्षा नीति का समर्थन करते हुए कहा कि परि वर्तन प्रकृति का नियम है और बदला व से ही हम और हमा रा देश आगे बढ़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here