वॉर्ड नम्बर -20 ग्रीनफील्ड कॉलोन की रोड नंबर 69 में आरएमसी रोड बनने के काम हुआ शुरु

0
998
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 Sep 2021: वॉर्ड नम्बर -20 में विकास का पहिया लगातार घूम रहा है। ग्रीनफील्ड कॉलोनी में पार्षद हेमा बैसला के पिता एवं पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने कॉलोनी की इंफास्टक्चर को मजबूत करते हुए इस बार रोड नंबर 69 की सड़क को आरएमसी से बनाने के काम का शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने बच्ची हनी गर्ग का हाथ लगाकर नारियल फोड़ कर लाखों रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का उद्घाटन किया। इस अवसर लोगों ने पूर्व पार्षद कैलाश बैसला का फूल मालाओं से स्वागत किया। वहीं कैलाश बैंसला जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए । करीब 15 सालों के बाद बन रही सड़क को लेकर लोग काफी खुश नजर आए। सड़क निर्माण कार्य शुरु होने पर सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। इस मौक पर लोगों ने कैलाश बैंसला के समक्ष कुछ समस्याएं रखी । जिस पर कैलाश बैंसला ने जल्द पूरा करने का आश्चासन दिया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कैलाश बैंसला ने कहा कि जिस सड़क का निर्माण कार्य आज शुरू हुआ है,। यह सड़क काफी सालों से लंबित पड़ी हुई थी। रोड 69 सड़क में करीब 14 लाख का बजट निर्धारित किया गया है। और इस आरएमसी सड़क का निर्माण सिर्फ चार दिन में पूरा कर लिया जाएगा । यही नहीं सड़क को खूबसूरत बनाने के लिए पौधे भी लगाए जाएगें। कैलाश बैसला ने कहा कि उनका सपना है कि उनके वॉर्ड में इंफास्टक्चर मजबूत हो, क्योंकि इंफास्टक्चर मजबूत होना किसी भी जगह के विकास को दर्शाता है। यही कारण है कि अब तक करीब 100 से ज्यादा सड़के वह बनवा चुके है। पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला ने कहा कि अब तक वह डेढ़ करोड से भी ज्यादा फण्ड अपनी पर्सनल पॉकेट से देकर सड़क निर्माण करा चुके हैं। यह काम आगे भी जारी रहेंगा। इस मौके पर प्रेमनाथ शर्मा समाजसेवी ने कहा कि अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी (UIC) के चेयरमैन प्रोफेसर भारत भूषण और पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला के सहयोग के बिना ग्रीनफील्ड कॉलोनी में सीमेंटेड सड़कों को बनते देखने का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता था। रोड 69 के निर्माण कार्य के दौरान अशोक त्रेहान , बीआर गर्ग , दिपांशु गुप्ता , निलियम गुप्ता , ममता गुप्ता , मीना जयसवाल, जानकी खुल्लर , आरके चौधरी, प्रति भाटिया , डॉ हिमांशु सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here