हवन-यज्ञ के साथ किया नववर्ष का स्वागत

0
1444
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : रविवार को नववर्ष के उपलक्ष्य में सैक्टर-10 स्थित आजाद़ पार्क में हवन यज्ञ एवं प्रशाद वितरण का आयोजन किया गया। इस हवन यज्ञ का आयोजन जगदीश वर्मा के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप से मौजूद वरिष्ठ समाजसेवी, भाजपा नेता वासदेव अरोड़ा ने आहुति प्रदान करते हुए सभी सैक्टरवासियों के कल्याण की कामना की एवं पार्क में मौजूद सभी को नववर्ष की शुभकामनायें तथा भाईचारे का संदेश दिया और लोगों को विश्वास दिलाया कि गत वर्ष के भातिं लोगों के साथ उनके सुख-दुख के साथी बने रहेंगे। इस हवन-यज्ञ के अवसर पर मुख्य लेागों जगदीश वर्मा, वी.के. उप्पल, यशपाल भल्ला, आर.सी कटोच, वी.के. सहगल, टी.सी. कनोजिया, विनोद मगू, संजय भटेजा, विनोद सहगल, ललित गुप्ता, रमेश चौधरी, महेंद्र चौधरी, सुरेश वर्मा, युगल किशोर, महेश शर्मा, माटा प्रशाद, तिवारी जी, रामपाल, कश्मीर सिंह, आदि गणमान्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे। जगदीश वर्मा के अध्यक्षता में सयुक्त रूप से हुये इस हवन यज्ञ में श्री वर्मा ने श्री अरोड़ा को सभी की तरफ से नववर्ष के आगमन पर उन्हें बधाई देते हुए उनकी दीर्ध आयु की कामना करते हुये कहा कि भगवान आपके परिवार में सुख-समृद्ध्रि लाए। श्री वर्मा ने श्री अरोड़ा का स्वागत करते हुए कहा कि उनके सहयोग से सैक्टर में हो रहे विकास कार्यां से सभी सैक्टरवासी खुश हैं। लोगों को संबोधित करते हुये श्री वर्मा ने कहा कि श्री अरोड़ा ने हमेशा से हम सभी लोगों के हर प्रकार में सुख-दुख के साथी रहे हैं और हमारी हर समस्या को हल करवाने में प्रयासरत रहते हैं। श्री वर्मा ने श्री अरोड़ा को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम सभी आपके साथ हमेशा कंधे से कंधा मिला कर चलेंगे। वहीं पार्क में मौजूद लोगो को संबोधित करते हुये श्री अरोड़ा ने कहा कि आप लोगों की समस्या का समाधान करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद विधान सभा क्षेत्र से विधायक एवं प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल की अगुवाई में प्रदेश व फरीदाबाद विधान सभा क्षेत्र विकास के नये अयाम को छू रहा है। क्षेत्र में बिजली,पानी, सीवर एवं सडकों से लेकर जिस तरह जगह-जगह लगातार पोधारोपण हुआ है उससे जहां क्षेत्र में पर्यावरण में शुद्धता आई है वहीं लोगों का स्वास्थ भी ठीक हुआ है। जिसके लिए मैं हमारे क्षेत्र के विधायक श्री विपुल का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने क्षेत्रवासियों की हर समस्या को हमारे बताने पर तुरंत हल करवाया है। सैक्टरवासियों को संबोधित कर विश्वास दिलाते हुये श्री अरोड़ा ने कहा कि आपकी कोई भी समस्या हो तो वे उसे शीघ्र अति शीघ्र हल करवाने का प्रयास करेंगे। जिसके लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा से खुले रहे हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद विधान सभा क्षेत्र में जितना कार्य हो रहे हंै उतना पहले कभी भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि विपुल गोयल की अगुवाई में क्षेत्र में किसी भी प्रकार के लंबित कामों को नववर्ष में जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीवन में यज्ञ की विशेष महत्ता है। उन्होंने यज्ञ कार्य को सबसे पवित्र एवं श्रेष्ठ कार्य बताते हुए इससे होने वाले लाभ से अवगत करवाया। श्री वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर आर.डब्लू.ए का भी गठन किया गया है। जिसे जल्द घोषित किया जाएगा। हवन-यज्ञ के पूर्ण होने पर सभी को प्रशाद भी वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here