ग्राम विकास संगठन जाजरू ने गांव जाजरू में फेस मास्क बांटे

0
1221
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 June 2020 : ग्राम विकास संगठन जाजरू ने गाँव जाजरू में फेस मास्क बाँटे। गाँव के सरपंच प्रेम बोहरे ने की सराहना। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष वीरेंदर सिंह डागर ने बताया कि हमारे गाँव में कई लोग कोरोना संक्रमित हैं इसलिए गाँव में लोगों को जागरूक होने की जरुरत है कि लोग बगैर मास्क लगाए घर से बाहर न निकलें। हम गाँव में घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और मास्क दे रहे हैं। गाँव को कन्टेनमेंट जोन में रखा गया है और लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए पुलिस बल को लगाया गया है। लोगों को सोशल डिस्टैन्सिंग अपनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है जिससे कि ये महामारी और ना बढे। मास्क बाँटने में संगठन के सदस्य सुनील, नविन, रोहताश, बच्चू , कृष्ण, कपिल, मोनू, अजय, भगत और जनकराज ने सहायता की।

ग्राम विकास संगठन जाजरू के स्वयंसेवक घर घर जाकर लोगों को योग, प्राणायाम को अपनाने के लिए जागरूक कर रहे हैं जिससे कि लोगों में कोविड़-19 जैसी महामारी से बचाने की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो और लोग स्वस्थ रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here