कर्मचारियों को अवैध तरीके से कंपनी से निकलाना उनके मानवाधिकारों का हनन है : विधायक नीरज शर्मा

0
945
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 july 2020 : जेसीबी और वीनस कंपनी के मजदूरों की छंटनी का मामला अब मानवाधिकार आयोग में भी गूंजेगा। ऐसे ही संकेत दिए हैं एनआईटी फरीदाबाद के विधायक नीरज शर्मा ने। शुक्रवार को राम कथा के 16वें दिन विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि इन मजदूरों की छंटनी किसी भी तरह से सही नहीं कहीं जा सकती है। कर्मचारियों को अवैध तरीके से कंपनी से निकला जाना उनके मानवाधिकारों का भी हनन है। श्री शर्मा ने कहा कि आज इन कर्मचारियों के समक्ष रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। विनस कंपनी में अपने हाथ गंवा चुके 23 कर्मचारियों को भी पत्थर दिल कंपनी प्रबंधकों ने निकाल दिया है। इस संबंध में निकाले गए इन कर्मचारियों के साथ नीरज शर्मा ने संकेत दिए कि अगले सप्ताह मानवाधिकार आयोग दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे और इन कर्मचारियों की बात वहां रखेंगे। परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट पैदा हुआ है। इस संबंध में आज कर्मचारियों ने जिला उपायुक्त के नाम चिट्ठी भी लिखी जिसमें उन्होंने जिला उपायुक्त से अपने परिवारों के भरण-पोषण की व्यवस्था करने का भी आग्रह किया है। शुक्रवार को आयोजित रामकथा के अवसर पर सुभाष पांचाल, ओंकार सारण, राजकुमार कौशिक,संदीप कुमार, अमित आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here