केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने ओम दंत चिकित्सालय की दूसरी शाखा का फीता काटकर शुभांरभ किया

0
643
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 18 July 2021 : केन्द्रीय ऊर्जा व भारी उद्योग राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने सेक्टर-16 में ओम दंत चिकित्सालय की दूसरी शाखा का फीता काटकर शुभांरभ किया। इससे पहले राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर का चिकित्सालय पधारने पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार जिन्दल, डॉ.हिमाशुं अग्रवाल, डॉ.प्रिया जिन्दल, पवन अग्रवाल, अमर चौधरी, वार्ड-24 के युवा भाजपा नेता रवि भड़ाना, राकेश नर्वत, प्रदीप सिंघल, विपिन गुलाटी, अजय जैन, आरडब्लूए सेक्टर-56 के प्रधान सतीश फौगाट व अशोका स्वीटस वालों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि डॉ.हिमाशुं अग्रवाल व डॉ. प्रिया जिन्दल वाकई में बेहतरीन डाक्टर है क्योकि वे स्वंय भी हमेशा दांतो की समस्या को लेकर इनके पास ही आते है। उन्होनें कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि इस दूसरी शाखा में भी जो भी व्यक्ति अपने दांतो का ईलाज करवाने आएगा वह दांतो की समस्या से रोगमुक्त होकर जाएगा। चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि लोगों को भी अपने खानपान का पूरा ध्यान रखना चाहिए और नियमित रूप से डेंटिस्ट के पास जाना चाहिए। उन्होनें कहा कि में दोनों डाक्टरों को शुभकामनाएं देता हुं कि दोनो खूब तरक्की करें और इसी तरह लोगों की सच्चे मन से सेवा करते रहें। इस मौके पर डॉ. हिमाशुं अग्रवाल ने बताया कि हमारी यह शाखा पूरी तरह से आधुनिक है और दांतों की जटिल से जटिल समस्या को भी वे जड़ से खत्म करने का भरोसा दिलातेे है। उन्होनें बताया कि जो रूट कैनाल 2-3 सिटिंग देने के बाद ठीक होता है वहीं रूट कैनाल वे सिर्फ एक सिटिंग में ही ठीक कर देते है। डॉ.प्रिया जिन्दल ने बताया कि जबड़े की डेन्टल इमप्लाटेंशन में वे इतनी महिर है कि मरीज को दातो के निकालने और लगाने का पता ही नहीं चलता और ना ही कोई दर्द होता है। उन्होनें बताया कि अपने मसूड़ों को स्वस्थ रखने के लिये मुख की सफाई अच्छी तरह करें और अपने दांतों को रोज दो बार ब्रश करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here