ऑपरेशन दुर्गा अभियान के तहत महिला एवं बाल अपराधों के संबंध में स्कूल में जाकर शिक्षक एवं विद्यार्थियों को किया जागरूक

0
1180
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरेशी के दिशा निर्देश पर महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सविता व निरीक्षक इंदू उनकी टीम ने महिला अपराधों एवं बाल अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए आज 10 जनवरी को फरीदाबाद के सरकारी व गैर सरकारी स्कूल में जाकर शिक्षक व विद्यार्थियों की जानकारी दी तथा महिला हेल्प लाइन 1091 के बारे में बताया।

इंस्पेक्टर सविता ने बताया कि उनकी टीम ने आज सरकारी स्कूल सै0 05 में शिक्षक व विद्यार्थियों को सेल्फ डिफेंस के बारे में बताया गया व महिलाओं से संबंधित हो रहे अपराधो के बारे व बाल अपराधो के बारे में जागरूक किया। श्रीमती इंदू बाला ने सिकरी डी.पी.एस स्कूल में जाकर बच्चों को एवं महिलाओं को उनको उनके अधिकार के बारे में बताकर जागरूक किया व फरीदाबाद पुलिस की तरफ से चलाए गए एफ.आर.आई एप्प, वटसएप्प नं0 9999150000, व हाल ही में लॉच किए गए एसएसएफ ग्रूप, ऐंकर टेलेंट हंट कैन्टेस्ट प्रोग्राम इत्यादि के बारे में बताया गया।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि ऑरेशन दुर्गा अभियान के तहत फरीदाबाद की महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि महिला से संबंधित होने वाले आराधो में कमी लाई जा सके व महिलाओं को जागरूक करके उनको सशक्त बनाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here