रेती चोरी करने वाले खनन माफिया के दो ट्रैक्टर फरीदाबाद पुलिस ने हिरासत में लेकर किए खनन विभाग के हवाले

0
1344
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 July 2021 : थाना तिगांव की पुलिस टीम ने अवैध रूप से रेती चोरी करने वाले खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टरों को हिरासत में लेकर खनन विभाग के हवाले कर दिया है।

हिरासत में लिए गए आरोपियों का नाम इंद्र तथा परमिंदर उर्फ पम्मी है।

मँडिया गांव से रेती चोरी करके फरीदाबाद में लेकर जा रहे थे जिसे थाना तिगांव की पुलिस ने बीच में ही रोक लिया।

आज सुबह थाना की टीम गश्त पर थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम को रेती से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉली जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम को संदेह हुआ कि यह रेती खनन माफिया द्वारा अवैध रूप से ले जाई जा रही है।

पुलिस टीम ने ट्रैक्टर को रुकवाया और उससे पूछताछ करनी शुरू की जिसमें पता चला कि आरोपी अवैध रूप से रेती भरकर फरीदाबाद में सप्लाई करने जा रहे थे।

पुलिस टीम ने ट्रैक्टर सहित दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और इसके पश्चात माइनिंग विभाग के अधिकारियों को इसके बारे में सूचित करके मौके पर बुला लिया।

माइनिंग विभाग के अधिकारियों ने दोनों ट्रैक्टर ट्राली अपने कब्जे में ले लिए तथा पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को आगामी कार्रवाई के लिए खनन विभाग के हवाले कर दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here