पंडित एल आर कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी द्वारा दो दिवसीय अरावली हिल सर्वे कम्प का आयोजन

0
1230
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Nov 2019 : सर्वे कम्प गुरुवार व शुक्रवार दो दिन चला इस सर्वे कैंप में सिविल और आर्किटेक्ट विभाग के 55 विधार्थियो ने हिस्सा लिया। पंडित एल आर कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी के निदेशक आर पी आर्य ने कॉलेज से विधार्थियो की सर्वे टीम की बस को हरी झंडी दिखा रवाना किया। इस सर्वे टीम की अध्यक्षता सिविल और आर्किटेक्ट विभाग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर जगदीप ने की।

पंडित एल आर कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी के निदेशक आर पी आर्य ने बताया की अरावली की पहाड़ियों पर गए सिविल और आर्किटेक्ट विभाग के विधार्थियो ने इस दो दियाशीय सर्वे कैंप के दौरान भवन निर्माण, सर्वे उपकरणों के साथ साथ अरावली पर्वत क्षेत्र का अध्ययन किया। सिविल और आर्किटेक्ट विभाग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर जगदीप ने विधयर्थियो को सिखाया की किस तरह सिविल और आर्किटेक्ट विभाग किसी भी निर्माण कार्यो में सर्वे व काम करता है। इससे पहले भी पंडित एल आर कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी के विधयर्थियो ने भवन निर्माण में प्रयोग होने वाली सामग्री और तकनीक का अध्ययन करने के लिए विभिन्न कंपनियो के निर्माण क्षेत्र का दौरा कर चुके है। पंडित एल आर ग्रुप ऑफ इंसीटीटूशन के चेयरमेन एल सी भारद्वाज ने कहा की इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए इस तरह के आयोजनों से विधार्थियो के ज्ञान में अत्यधिक वृद्धि होती है कॉलेज के निदेशक आर पी आर्य व सिविल और आर्किटेक्ट विभाग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर जगदीप का ये एक सराहनीय प्रयाश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here