वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई

0
717
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 July 2021 : आज राजकीय महिला बहु तकनीकी संस्थान सेक्टर-8, फरीदाबाद के छात्रावास प्रांगण (गर्ल्स हॉस्टल कैंपस) में एनजीओ प्रकृथी ट्रस्ट के साथ मिलकर एक वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई। गर्ल्स हॉस्टल की रमणीयता बढाने के साथ साथ परोपकार सर्वोपरि की भावना को छात्राओं में आगे बढाने ,पर्यावरण की रक्षा तथा पर्यावरण की जिम्मेदारी को समझने हेतू यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें संस्थान के सभी स्टाफ सदस्यों और छात्राओं के अलावा एनजीओ के प्रमुख पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण किया । प्रकृथी ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती रमा सरना कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। संस्थान की प्रधानाचार्या श्री मती मीनू वर्मा ने इस मौके पर बताया कि प्रांगण में इस बार फलदार वृक्षों को तरजीह दी गई है। ताकि वृक्षारोपण अभियान अपने लक्ष्य पर पूरा खरा उतरे। वैसे यह संस्थान शुरुआत से ही पर्यावरण के प्रति काफी सजग रहा है। इसका अंदाजा संस्थान के प्रांगण में सुनियोजित ढंग से लगे हुए पेड़ पौधों को देखकर सहज ही लग जाता है। बाहर से आने वाले सभी व्यक्ति संस्थान के प्रांगण की खूबसूरती को देख कर अचंभित होकर रह जाते हैं। प्रधानाचार्या ने यह भी बताया कि इस धरा पर जीवन स्पंदन को अनवरत बनाए रखने के लिए इस धरती का श्रृंगार वृक्षों से करना अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here