छायसा की त्रिवेणी देवी सहित तीन को मिला मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना के तहत स्वरोजगार : उपायुक्त जितेंद्र यादव

0
351
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 27 जनवरी। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया किगांव छांयसा वासी त्रिवेणी देवी, तिगांव वासी सुमन देवी व एनआईटी वासी रीटा साहनी कोमुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना के तहत लगाए गए रोजगार मेलों में दिए गए आवेदन परस्वरोजगार के लिए ₹100000 -100000 रुपये की धनराशि का बैंकों के माध्यम से ऋण दिलवाया। महिला विकास निगमद्वारा त्रिवेणी देवी को 10000 रुपये की धनराशि, सुमन देवी को 25000 रुपये की धनराशि वरीटा साहनी को 10000 रुपये कीधनराशि सब्सिडी के तौर पर प्रदान की गई है।

यह ऋण महिला विकास निगम द्वारा दिलवाया गया है।

महिला विकासनिगम के जिला प्रबंधक देशराज सिंह ने बताया कि महिला विकास निगम द्वारा किसी भीगरीब महिला को अपने परिवार का पालन पोषण करने और परिवार की आय बढाने के लिए स्वयंरोजगार स्थापित करने के लिए रोजगार ऋण दिलवाया जाता है। साथ ही इस ऋण पर महिलाविकास निगम द्वारा ₹10000 रुपये सेलेकर 25000 रुपये कीधनराशि सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। बशर्ते कि आवेदक को वह रोजगार नियमित रूप सेसंचालित करना होगा। उन्होंने आगे बताया कि यह ऋण मुख्यमंत्री अन्तोदय परिवारउत्थान योजना के तहत दिया गया है।
इस योजना के माध्यम से वे सभी परिवार जिनकी आए सालाना 1 लाख रुपए से कम है उनके पहचान पत्र बनवाएजा रहे हैं। जिससे कि उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर उठाया जा सके। इन पहचान पत्रों केमाध्यम से हरियाणा सरकार के पास इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों काअभिलेख प्राप्त हो जाता है। जिससे शासन-प्रशासन को लोगों की आय में वृद्धि करने केगंभीर प्रयास को गति मिलती है। इस योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कौशलविकास प्रशिक्षण भी बेरोजगार नागरिकों को प्रदान किए जा रहे हैं। गरीबी रेखा सेनीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से हरियाणाअंत्योदय परिवार उत्थान योजना का शुभारंभ किया गया था। यह योजना गरीब नागरिकों कोआत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए आरंभ की गई ।

आपको बता देंकि जिला में अन्तोदय परिवार उत्थान योजना हेतु आयोजित मेले  के अंतर्गत शामिल विभाग हरियाणा रेड क्रॉससोसाइटी, हरियाणा राज्यबाल भवन परिषद, महिला विकासनिगम, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम,हरियाणा कौशल विकास मिशन, अनुसूचित जाति एवं वित्तीय विकास निगम, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम निदेशालय, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, रोजगार विभाग, मत्स्य पालन विभाग, बागवानी विभाग, पशुपालन एंड डेहरी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, खाद एवं ग्रामोद्योग, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय जैसे अन्यविभागों व इकाईयां मेलों में प्रतिभागिता की है। मुख्यमंत्री अंत्‍योदय परिवार उत्‍थानयोजना में चयनित परिवारों के सहयोग के लिए आर्थिक रूप से कमज़ोर नागरिको को पहचानपत्र बनवाने की सुविधा प्रदान करके उनके जीवन को सुधारा जा रहा है और उन्हें सरकारकी विभिन्न योजनाओ से जोड़कर उनकी आय को बढ़ाने के अवसर प्रदान किए जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here