बिजली निगम में पहले से ही कर्मचारियों की संख्या बल की कमी है : सतीश छाबड़ी

0
948
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Aug 2021 : हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन के कर्मचारी नेता सतीश छाबड़ी चीफ एडवाइजर ने जारी अपने एक बयान में बताया कि बिजली निगम में पहले से ही कर्मचारियों की संख्याबल की कमी को लेकर भारी टोटा है । जिसके गंभीर मुद्दे पर डीएचबीवीएन हेड ऑफिस हिसार की ओर से जारी आदेशों में साफ तौर पर कहा गया है कि तकनीकी कर्मचारी (टेक्निकल कर्मी) जो निगम के दफ्तरों में बैठ क्लेरिकल सीटों पर काम कर रहे हैं। उन्हें जल्द से जल्द हटाकर फील्ड में लगाया जाए ताकि कुछ हद तक कर्मचारियों की इस कमी को पूरा किया जा सके और बिजली से होने वाली बाधित लाइनों में पड़ने वाले फाल्ट को ठीक करने में जनता को बेहतर बिजली मुहिया कराने तथा जिस प्रकार से बिजली निगम आज अपने स्तर पर पूरी तरह से जो दिनरात प्रयासरत है उसके लिये जनता को निर्बाध बिजली की आपूर्ति कर्मचारियों द्वारा सुचारू हो सके इसके लिये दफ्तरों में बैठे ऐसे 24 तकनीक कर्मचारी हैं जिन्हें तत्परता के साथ फील्ड में लगाया जाए। परन्तु फरीदाबाद सर्कल सहित निगम की चारों डिवीजनों के कार्यालयों और दफ्तरों में से टेक्निकल कर्मचारियों को अभी तक वहाँ से हटा कर फील्ड में नही लगाया गया है। सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा ने कहा है कि जबकि यह उच्च आदेश निगम मैनेजमेन्ट की ओर से पत्र क्रमांक संख्या-458/SE/HR के है। जो हाल ही में दिनाँक-25-05-2021 को अंडर सेक्रेट्री हिसार की ओर से सभी निगम अधिकारियों को इन्हें अमल में लाने को लेकर सख्त आदेश जारी हुए थे। मगर मैनेजमैन्ट की ओर से जारी इन आदेशों को फरीदाबाद बिजली निगम के चारों एक्सईएन सहित सभी अधिकारी वर्ग धत्ता बताकर उच्च अधिकारियों के इन आदेशों की खुलेआम अवेहलना करते हुए इसका मजाक उड़ा रहे हैं। जिसका इनके मन मे तनिक भी किसी प्रकार भय तक नही है। फरीदाबाद सर्कल में ऐसे लगभग 24 तकनीक कर्मचारी हैं। जिन्हें दफ्तर से निकाल कर फील्ड में भेजा जाना समय की भी और कर्मचारियों की भी प्रमुख मांग रही है। लेकिन दफ्तरों में मलाईदार सीटों पर वातानुकूलित दफ्तरों में बैठ अपने पाँव जमाये हुए ऐसे तकनीकी कर्मचारियों को निगम के अधिकारियों की ओर हर सुख संपन्नता का आशीर्वाद जो प्राप्त है। क्योंकि इन टेक्निकल कर्मियों को सिर्फ अधिकारियों ने ऊपरी दिखावे के तौर पर तो फील्ड में काम करने को बोल दिया लेकिन ड्यूटी तो सारे दिन ए.सी कमरों में बैठ ही कि जा रही हैं। जिससे अन्य फील्ड के कर्मचारियों को परेशानी करनी पड़ रही है। अगर फील्ड में जाकर अन्य फील्ड कर्मियों के साथ काम करने में और पसीना बहाने में अब कतरन महसूस होती है तो जो टेक्निकल को पोस्ट उन्हें सेंक्शन है उसके आधार पर फील्ड में नौकरी क्यों नही कर रहे हैं यह 24 टेक्निकल कर्मचारी । एचएसईबी वर्कर्स यूनियन त्वरित माँग करती है । कि या तो बिजली निगम के उच्च अधिकारियों का फरीदाबाद के एसई, एक्सईएन व एसडीओ में कोई डर भय नही है या फिर मैनेजमैन्ट को ऐसे आदेश जो सिर्फ हवा हवाई दावे सिर्फ दिखावे सिद्ध हो जाते हैं । ऐसे अधिकारीजन जनता के हितों से जुड़े इन मामले पर गम्भीर नही होते । क्यों निगम मैनेजमेन्ट ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही नही करती जो फरीदाबाद के निगम अधिकारी ही सरकारी आदेशों की खुद धज्जियाँ उड़ा कर निगम के बड़े अधिकारियों के आदेशों का मजाक बनाये हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here