पावर कप 2021 (दिल्ली) टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दौर के लीग मैचों का आयोजन

0
619
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 06 March 2021 : पावर कप 2021 (दिल्ली) टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैचों का तीसरा दौर 6 मार्च 2021 को एनएमएकेपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली और साकेत स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। विद्युत क्षेत्र के विभिन्न सीपीएसयू की टीमों और विद्युत मंत्रालय की टीम के बीच 20 फरवरी से 21 मार्च 2021 तक आयोजन किया जा रहा “पावर कप 2021 (दिल्ली)” एक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट है ।

एनएमएकेपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित लीग मैचों में, एनटीपीसी ने पावर ग्रिड द्वारा बनाए गए 165 रनों का पीछा करते हुए 5 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी और पावर ग्रिड ने एनटीपीसी के विरुद्ध 31 रन से पहला मैच जीत लिया । दूसरे मैच में, एनएचपीसी ने 9 विकेट खोकर 14.5 ओवर में 118 रन बनाए और पीएफ़सी 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 117 रन ही बना सकी। एनएचपीसी इस मैच को एक विकेट से जीत लिया ।

श्री बिश्वजीत बासु, निदेशक (परियोजनाएं), एनएचपीसी ने एनएमएकेपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली में आयोजित लीग मैचों के पुरस्कार समारोह के दौरान विभिन्न पुरस्कार जैसे मैन ऑफ द मैच, बेस्ट स्ट्राइकर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर और बेस्ट फाइटर ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान किए ।

साकेत स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित लीग मैचों में, विद्युत मंत्रालय ने 8 विकेट खोकर 171 रन बनाए और ईईएसएल को 6.1 ओवर में 19 रनों पर ऑल आउट करके 152 रन से पहला मैच जीत लिया । दूसरे मैच में आरईसी ने 3 विकेट खोकर 158 रन बनाकर 7 विकेट से इस मैचों को जीत लिया और आरईसी द्वारा बनाए गए158 रनों का पीछा करते हुए पोसोको 9 रनों विकेट पर 154 रन ही बना सकी ।

तीसरा राउंड लीग मैचों का पूरा होने के बाद, अब पावर कप 2021 (दिल्ली), टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे । पहला सेमीफाइनल 13 मार्च 2021 को विद्युत मंत्रालय और एनटीपीसी के बीच खेला जाएगा । दूसरा सेमीफाइनल पीएफसी और पावरग्रिड के बीच 14 मार्च 2021 को खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here