पूर्वांचल समाज में प्रदीप राणा के विधायक बनने को लेकर जो उत्साह है वह सब पर भारी पड़ेगा : कृष्णकांत पाठक

0
1154
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Oct 2018 : प्रदीप राणा का नाम एनआईटी-86 में एक ऐसे समाजसेवी के रूप में जाना जाता है जो जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं फिर चाहे वह किसी भी वर्ग की समस्याएं हों। यही कारण है कि एनआईटी-86 विधानसभा क्षेत्र से जनता का उन्हें भारी जनसमर्थन मिल रहा है और लोग चाहते हैं कि वे सिर्फ समाजसेवी के रूप में ही नहीं बल्कि विधायक बनकर उनके हकों की आवाज को बुलंद करें और क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निराकरण करें। इसी कड़ी में एनआईटी-86 का एक प्रतिनिधिमण्डल कृष्णकांत पाठक के नेतृत्व में प्रदीप राणा से मिला और उन्हें युवाओं के साथ उन्हें अपना समर्थन सौंपा। इस अवसर पर कृष्णकांत पाठक ने कहा कि प्रदीप राणा एक कर्मठ और सच्चे दिल के जुझारू व्यक्ति हैं जो जनता के हर सुख दुख में साथ खड़े रहते हैं इसलिए आज हम उन्हें अपना विधायक मानकर समर्थन देने आए हैं और आने वाले चुनाव में तन-मन-धन से उनके साथ खड़े रहेंगे।श्री कृष्णकांत ने कहा कि वैसे तो समाज का हर वर्ग श्री राणा के साथ है लेकिन मुख्य रूप से पूर्वांचल समाज में जो प्रदीप राणा के विधायक बनने को लेकर जो उत्साह है वह सब पर भारी पड़ेगा। इस अवसर पर प्रदीप राणा ने कहा कि वे लोगों से मिल रहे इस प्यार और सम्मान के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे और जो विश्वास क्षेत्र की जनता ने उनमें प्रकट किया है वह अपना सर्वस्व लगाकर भी उस विश्वास को बनाए रखेंगे। इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल में मुख्य रूप से प्रदीप गुर्जर, करण सिंह नंबरदार, कुलदीप, विकास शर्मा, तैयब खान, अमरजीत सिंह व अमित दास उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here