आगामी 16 दिसंबर को जिला प्रशासन द्वारा विजय दिवस समारोह का होगा आयोजन

0
1236
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 14 dec 2018 : उपायुक्त कम जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि आगामी 16 दिसंबर को जिला प्रशासन द्वारा विजय दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में युद्ध वीरांगनाओं, युद्ध माताओ व शौर्य पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। विजय दिवस समारोह का आयोजन सेक्टर -12 युद्ध स्मारक स्थल पर किया जाएगा।
गौरतलब है कि फरीदाबाद जिला के गांव तिगांव के शिवनारायण, बलवीर व सिंह टेकचंद ने 1962 में भारत और चीन के बीच हुई लड़ाई में अपने प्राणों को न्यौछावर कर के देश के लिए शहीद होकर अपने जीवन को न्यौछावर किया था। इसी प्रकार 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान गांव  तिगांव के ओम प्रकाश, गांव महोना के शेर सिंह, गांव सुनर के विक्रम सिंह, गांव चांदपुर के महिपाल सिंह, फरीदाबाद सेक्टर-16 के धर्मवीर सिंह ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की शहीदों में अपना नाम दर्ज करवाया था। इसी प्रकार 1971 की भारत और पाकिस्तान के बीच हुई लड़ाई में गांव बदरपुर के रामपाल ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश के नाम शहिद हुए थे। पाकस्क ऑपरेशन के दौरान गांव सतोई के रघुवीर सिंह, गांव विजोपुर के एमडी सडीक्यू, गांव नीमका के रामवीर ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश के नाम कुर्बानी देकर शहीद हुए थे।
वारमदर ऑपरेशन पवन के दौरान फरीदाबाद सेक्टर 9 के निवासी आर एस नगर ने देश के नाम अपने प्राण देकर शहीद हुए थे। आप्रेशन विजय कारगिल के दौरान भारत और पाकिस्तान की लड़ाई में गांव महोना के वीरेंद्र कुमार ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश के नाम शहीद हुए थे ।ऑपरेशन रक्षक में गांव कुराल के बीएस भाटी ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश के नाम शहीद होने का परिचय दिया था।
गैलंट्री अवॉर्ड में फरीदाबाद सेक्टर -9 निवासी लेफ्टिनेंट आरएस नागर, सेक्टर- 9 निवासी कर्नल रघुवीर सिंह, गांव जसाना निवासी सूबेदार चांद, गांव अटेली निवासी विरखभान, आदर्श कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी सूबेदार सुंदर सिंह के नाम जिला सैनिक बोर्ड में दर्ज किए गए हैं। जिन्होंने अपने देश के लिए नए कीर्तिमान स्थापित करने का काम किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here