धीरू सिंह और अंकित फागना की बदौलत से रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने जीता मैच

0
568
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद : 7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में रविंदर फागना अकादमी और डार्लिंग फ्रंटलाइन क्लब के बीच खेला गया । यह मुकाबला पाली रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी स्थित मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 40-40 ओवर का था और यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने डार्लिंग फ्रंटलाइन क्लब को 133 रन से हराया I डार्लिंग फ्रंटलाइन क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 5 विकेट पर 340 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए धीरू सिंह ने 137 रन , कप्तान अंकित फागना ने 114 रन , कृष्णा भड़ाना ने 34 रन , करण डेढ़ा ने 20 रन , नवल किशोर और धीरज चौधरी ने 11 – 11 रन बनाए | डार्लिंग फ्रंटलाइन क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए नदीम ने 2 विकेट ली , पुनीश मेहता और प्रशांत व् अलिप्त गुप्ता ने 1 – 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डार्लिंग फ्रंटलाइन क्लब ने 32.2 ओवर में 10 विकेट में 207 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए सूरज सिंह ने 50 रन , संजीव डागर ने 47 रन , प्रबल प्रताप ने 34 रन , पुनीश मेहता ने 28 रन बनाए । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाज़ी करते हुए अचल सिंघला ने 4 विकेट ली , नवल किशोर और हर्ष फागना ने 2 – 2 विकेट ली , कृष्ण ठाकुर और करण डेढ़ा ने 1 -1 विकेट ली । इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार धीरू सिंह को दिया गया ( रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी से )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here