जाति दबंगई के कारण तंवर हुड्डा के सिर पर बांधता है पगड़ी : राजकुमार सैनी

0
1920

Kurukshetra News : कुरूक्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी सोमवार को ब्राह्मण धर्मशाला में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने पहुंचे। ये मीटिंग 26 नवंबर को जींद में होने वाली रैली को लेकर आयोजित की गई थी। सैनी ने कहा कि जींद रैली में कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है।

सैनी का कहना है कि 26 नवंबर को जींद में कार्यकर्ताओं के साथ रैली का आयोजन होगा और फैसला लिया जाएगा कि एक नई पार्टी का निर्माण किया जाना चाहिए या नहीं। आपको बता दें कि बीते दिनों दादूपुर-नलवी नहर को बंद करने के प्रदेश सरकार के फैसले से सैनी नाराज है।

मीटिंग में राजकुमार सैनी ने दादुपुर नलवी नहर मामले पर बोलते हुए कहा कि दादुपुर नलवी नहर किसानों और जनता के लिए जरुरी है लेकिन किसानों को माध्यम बनाकर इस पर राजनीति की जा रही है। वहीं इस दौरान सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अशोक तंवर से जबरदस्ती हुड्डा के सर पर पगड़ी पहनवाई जा रही है और इसे जाति दबंगई कहा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here