स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए आदर्श रोल मॉडल : कुलपति प्रो. दिनेश कुमार

0
1595
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Sep 2020 : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के विवेकानंद मंच द्वारा ‘विश्व बंधुत्व दिवस’ के उपलक्ष्य में एक ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। विश्व बंधुत्व दिवस का आयोजन स्वामी विवेकानंद द्वारा अमेरिका के शिकागो में 1893 को विश्व सर्वधर्म सभा में दिए गए यादगार भाषण की स्मृति में किया जाता है।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार मुख्य व्यक्ता रहे तथा उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन मूल्यों तथा आदर्शों की वर्तमान परिदृश्य में प्रासंगिकता से युवा पीढ़ी को अवगत करवाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने किया।

कार्यक्रम कोे संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवा पीढ़ी के लिए आदर्श है और युवाओं को उनके जीवन प्रेरणा लेनी चाहिए। विवेकानंद मंच के अंतर्गत आयोजित होने वाली विभिन्न सामाजिक सरोकार की गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंच की वेबसाइट का अनावरण भी इस दौरान किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की विषय-वस्तु पर लेखन तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। लेखन प्रतियोगिता में दिल्ली विश्वविद्यालय की प्राची ने पहला, अनुराग ने दूसरा और जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के अभिषेक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जे.सी. बोस विश्वविद्यालय की मानसी ने पहला, मार्गरीटा कॉलेज की निहारिका ने दूसरा और दिल्ली विश्वविद्यालय की रीना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here