मोहन ऋशि स्कूल के छात्रों ने पटाखें न चलाने को लेकर निकाली जागरुक रैली

0
2120
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 Nov 2018 : बसेलवा कालोनी स्थित मोहन ऋशि स्कूल के बच्चों ने दीवाली को प्रदूशण रहित मनाने के लिए पटाखों के विरोध में दिनाँक पाँच नवंबर सोमवार को एक जनचेतना रैली निकाली गई। रैली में षामिल छात्र हाथों में ‘पटाखे रहित दीवाली‘, ‘प्रदूषण रहित दीवाली‘, ‘दीपावली दीपयुक्त हो- किंतु पटाखामुक्त हो‘, ‘क्रेकर्स द प्रॉब्लम मेकर्सआदि नारों की तख्तियाँ लिए हुए थे। छात्र लोगो को कम से कम एक वृक्ष लगाने का संदेष दे रहे थे। प्रधानाचार्या रुचि षर्मा ने रैली को रवाना किया। रैली बसेलवा कालोनी, भूड़ कालोनी, मालीवाड़ा, अहीरवाड़ा तथा सैक्टर-29 आदि क्षेत्रों से होकर गुजरी। रैली के बैंड का नेतृत्व कक्षा नौ के छात्र विषाल ने किया। छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए ललित कुमार झा, मोहिनी, राजलक्ष्मी, नीतू, संजना, प्रीति, आषिमा आदि षिक्षक-षिक्षकाओं ने भी रैली में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here