पीवी सिंधु के पहली विश्व बैडमिंटन चैंपियन बनने पर छात्राओं ने मनाई खुशी

0
775
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 Aug 2019 : पीवी सिंधु के भारत की पहली विश्व बैडमिटंन चैंपियन बनने पर आज आर्य पब्लिक स्कूल गांव गौच्छी में छात्राओं ने खुशी मनाई। इस मौके पर छात्राओं ने हाथ में तिरंगा लेकर पीवी सिंधु की तस्वीर को गुलाब का फूल भेंट कर उन्हें इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल की चेयरमेन श्रीमति रजनी खटट्र,डायरेक्टर संजय खटट्र (आर्य),प्रबंधक ज्योति भारद्वाज,प्रधानाचार्य अदिति मेहरा भी उपस्थित थी। इस अवसर पर चेयरमेन रजनी खटट्र ने कहा कि भारत को 42 वर्षो के बाद बैडमिंटन में पीवी सिंधु के रूप में पहला विश्व चैंपियन मिला है। उन्होनें कहा कि पूरे देश को इस बेटी पर नाज है। इस मौके पर डायरेक्टर संजय खटट्र ने कहा कि पीवी सिंधु ने दुनिया के चौथे नंबर की खिलाड़ी ओकुहारा पर एकतरफा जीत दर्ज कर भारतीय बैडमिटंन में एक और सुनहरा अध्याय लिख डाला है। इस मौके पर नेहा शर्मा, रशमी, राज, अर्चना व सोनिया सहित कई अध्यापिकाएं उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here