सिंगर स्कील डेवलपमेंट सेन्टर का शुभारंभ

0
994
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली, भाटिया सेवक समाज व सिंगर इण्डिया लिमिटेड द्वारा सिंगर स्कील डेवलपमेंट सेन्टर का शुभारंभ भाटिया सेवक समाज संस्थान एनआईटी 2 फरीदाबाद में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद नगर निगम की महापौर श्रीमती सुमन बाला, समाजसेवी पीर जगन्नाथ मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर क्लब द्वारा 27 आधुनिक मशीनों को सेन्टर में स्थापित किया गया। जिससे सेन्टर में आने वाली महिलाएं व युवतियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा और वह आत्मनिर्भर बनेगी। इस मौके पर महापौर श्रीमती सुमन बाला ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली, भाटिया सेवक समाज व सिंगर इण्डिया लिमिटेड जैसी संस्थाएं एवं कम्पनियों काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जिसके लिए वह अपनी और से इनका आभार जताती है।

इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली के प्रधान रोटेरियन विशाल परनामी ने कहा कि क्लब समय समय पर समाजसेवा के कार्यो में विशेष भूमिका निभाता रहता है उन्होंने क्लब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न संस्थाओ में सिलाई, कढाई सेन्टरो को भी स्थापित कर चुका है।  इस मौके पर भाटिया सेवक समाज के अध्यक्ष स. मोहन सिंह भाटिया ने कहा कि इस सिलाई कढाई सेन्टर मेें वह महिलाएं एवं युवतियों को लाभ मिलेगा जो कि आर्थिक रूप से कमजोर है। उन्होंने कहा कि सिलाई कढाई सीख कर वह अपने पैरो पर खड़ा होकर अपना एवं अपने परिवार का पालन पोषण कर सकती है।  विशाल परनामी ने बतायाकि इस सिलाई कढ़ाई सेन्टर में प्रशिक्षण प्रापत करने वाली युवतियों व महिलाओं को सर्टिफिकेट दिये जायेंगे ताकि वह किसी और संस्थान में जाकर कार्य कर सके ओर आत्मनिर्भर बन सके।  इस अवसर पर अल्पना सरना डीजीएम, सीएसआर एण्ड मार्किटिंग, सिंगर इण्डिया लिमिटेड ने कहा कि रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद के सहयोग से वह इस तरह के सेन्टरो में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे है। इस अवसर पर भाटिया सेवक समाज के चेयरमैन छबील दास भाटिया, सचिव बी डी भाटिया सहित रोटेरियन मोहित आनंद भाटिया फांऊडर प्रधान, रोटेरियन सुमित बोहरा, रोटेरियन सचिन चिलाना, रोटेरियन मानक जैन, रोटेरियन तरूण खुराना, रोटेरियन विक्रम हंस, रोटेरियन दिक्षा परनामी ने बढ़चढ कर भाग लिया।

पुनम परनामी, संगीता चिलाना ने सभी युवाओं के द्वारा किये जा रहे इस कार्य की प्रशंसा की एवं उन्हे आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here