गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए कई राउंड फायर, महिला समेत तीन घायल

0
1061

Karnal News : जिला के टिकरी कैलाश गांव में सोमवार रात को मामूली विवाद में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सिर्फ घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में ये खूनी संघर्ष हुआ।

घायलों के मुताबिक देर रात गाड़ी खड़ी करने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था। शराब के नशे में आरोपी ने उन पर कई गोलियां दाग दी फिर आरोपी के भाई ने भी उन पर कई राउंड फायर कर दिए। घायल युवकों ने बताया कि जरा सी बात में शुरू हुए इस झगड़े में उनकी मां और वो बुरी तरह से जख्मी हो गये। गम्भीर हालत में तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।

बता दें कि तीनों घायलों को करनाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं दोनो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here