डीएवी शताब्दी कॉलेज के 30 विद्यार्थियों का चयन

0
5037
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 Oct 2918 : एन एच -3 स्थित डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज में सिक्योर नाउ जो एक बीमा कंपनी है और बंगलुरु की पिंकलिंक जो एक रियल एस्टेट कंपनी है, कॉलेज के छात्रों को चयन करने के लिए देर शाम तक चयन प्रक्रिया में लगी रही।

अलग-अलग चरणों से गुजरते हुए से सिक्योर नाउ कंपनी ने कुल 21 विद्यार्थियों को एवं पिंकलिंक ने 19 विद्यार्थियों को चयनित किया। छात्रों का चयन ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया गया।

प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया की इस सत्र में स्किल डेवलपमेंट कार्यक्र्म पर ज्यादा जोर दे कर अधिक संख्या में छात्रों को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए कॉलेज का प्लेसमेंट सेल बहुरष्ट्रीय कंपनियों के संपर्क में है। कॉलेज के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट एडवाइजर डॉ सुनीति आहूजा ने बताया की कॉलेज के बी बी ए, बी सी ए, बी कॉम अंतिम वर्ष के लगभग में 300 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। चयनित छात्रों को शुरूआती सैलरी औसतन 2.5 से 3 लाख सालाना दि जाएगी।

इस मौके पर कंप्यूटर डिपार्टमेंट की अंजलि मनचंदा, उर्वशी सपरा, उत्तमा पांडेय, दीपिका, निशा, रितिका आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here