एनआईटी विधानसभा में नाले के नाम पर करोड़ों का घोटाला : धर्मबीर भड़ाना

0
969
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 March 2020 : आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने एनआईटी विधानसभा में 3 नंबर पुलिया से लेकर प्याली चौक तक बन रहे 2 किलोमीटर लंबे नाले को लेकर निगम प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए और कहा कि इसमें करोड़ों के घोटाले की बू आ रही है। उन्होंने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व इस 8 फुट चौड़े एवं 8 फुट गहरे इस कंक्रीट के नाले का निर्माण कराया गया था। मगर, अब नगर निगम प्रशासन इस नाले को भरने का काम कर रहा है। इसके पीछे निगम अधिकारियों की क्या मंशा है यह सोच का विषय है। उन्होंने भाजपा सरकार के जन प्रतिनिधियों से पूछा कि ऐसी क्या वजह है जो एक वर्ष पूर्व बनाए गए कंक्रीट के नाले को दोबारा से भरने का काम किया जा रहा है। इसमें खर्च हुई जनता के खून-पसीने की करोड़ों रुपए को निगम अधिकारी पानी की तरह बहा रहे हैं। भड़ाना ने कहा कि न केवल एनआईटी विधानसभा, बल्कि बडख़ल विधानसभा सहित शहर में अधिकतर कार्य ऐसे किए जा रहे हैं, जहां जनता के खून-पसीने की कमाई की जमकर बर्बादी की जा रही है। पहले सडक़ बना दी जाती है, फिर सीवरेज का टैंडर पास किया जाता है और उस सडक़ को खोदकर दोबारा बनाया जाता है। इससे नगर निगम प्रशासन जो पहले ही घाटे में जा रहा है और अधिक गर्त में डूबता जा रहा है। भडाना ने नगर निगम के घाटे के लिए निगम अधिकारियों की कार्यशैली पर ही सवाल उठाए और इसके लिए उनको जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने 3 नं. पुलिया से लेकर प्याली तक बनाए जा रहे इस नाले की जांच की मांग की और पूछा कि अब इस नाले को अचानक भरने का काम क्यों किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here