टी 15 टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में सराय ख्वाजा स्कूल ने डी पी एस को हराया

0
1909
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 Dec 2018 : डी पी एस फरीदाबाद में आयोजित पहले इंटर स्कूल बालिका क्रिकेट टी 15 टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक सराय ख्वाजा स्कूल की टीम ने डी पी एस सेक्टर 19 को नौ विकेट से हराया। इस अवसर पर जीत से रोमांचित सराय ख्वाजा की टी 15 टीम मैनेजर रविन्दर कुमार मनचन्दा ने बताया कि आज सुबह 9.00 बजे डी पी एस की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 15 ओवर्स मे 98 रन बनाए जिन में अतिरिक्त रनों के खास योगदान रहा। 99 रनों की चुनौती ले कर सरॉय ख्वाजा की ओपनिंग जोड़ी गुड़िया और रंकिता ने 60 रन बनाए तब रंकिता को रिटायर्ड हर्ट लेना पड़ा और कप्तान कोमल झा ने तेजीसे रन बटोरे और 13वें ओवर में कोमल झा के रन आउट होने के बाद बाकी बचे 17 रन गुड़िया और नगमा ने 5 गेंद शेष रहते डी पी एस की टीम पर शानदार जीत दर्ज की। टीम मैनेजर रविन्दर कुमार मनचन्दा, वेदवती और प्रदीप राठी ने अपनी टीम का जोरदार स्वागत कर बधाई दी। रविन्दर कुमार मनचन्दा ने डी पी एस के प्रिंसिपल श्री अनिल कुमार और इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे ललित कोहली का सराय स्कूल की टीम को टूर्नामेंट में मौका देने के लिए आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट में डी ए वी सेक्टर 14 और एफ एम एस की टीम भी हिस्सा ले रही हैं। सराय स्कूल प्राचार्या नीलम कौशिक, रेनु शर्मा, बिजेंदर सिंह सहित तमाम अध्यापकों और बच्चों ने पूरी टीम के सदस्यों का स्वागत किया। गुड़िया को आलराउंड प्रदर्शन दो विकेट और 30 रन नॉट आउट रहने पैर मैन ऑफ मैच से सम्मानित भी किया गया।

टी 15 टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक सराय स्कूल की टीम ने डी पी एस सेक्टर 19 को नौ विकेट से हराया। इस अवसर पर जीत से रोमांचित सराय ख्वाजा की टी 15 टीम मैनेजर रविन्दर कुमार मनचन्दा ने बताया कि आज सुबह 9.00 बजे डी पी एस की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 15 ओवर्स मे 98 रन बनाए जिन में अतिरिक्त रनों के खास योगदान रहा। 99 रनों की चुनौती ले कर सरॉय ख्वाजा की ओपनिंग जोड़ी गुड़िया और रंकिता ने 60 रन बनाए तब रंकिता को रिटायर्ड हर्ट लेना पड़ा और कप्तान कोमल झा ने तेजीसे रन बटोरे और 13वें ओवर में कोमल झा के रन आउट होने के बाद बाकी बचे 17 रन गुड़िया और नगमा ने 5 गेंद शेष रहते डी पी एस की टीम पर शानदार जीत दर्ज की। टीम मैनेजर रविन्दर कुमार मनचन्दा, वेदवती और प्रदीप राठी ने अपनी टीम का जोरदार स्वागत कर बधाई दी। रविन्दर कुमार मनचन्दा ने डी पी एस के प्रिंसिपल श्री अनिल कुमार और इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे ललित कोहली का सराय स्कूल की टीम को टूर्नामेंट में मौका देने के लिए आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट में डी ए वी सेक्टर 14 और एफ एम एस की टीम भी हिस्सा ले रही हैं। सराय स्कूल प्राचार्या नीलम कौशिक, रेनु शर्मा, बिजेंदर सिंह सहित तमाम अध्यापकों और बच्चों ने पूरी टीम के सदस्यों का स्वागत किया। गुड़िया को आलराउंड प्रदर्शन दो विकेट और 30 रन नॉट आउट रहने पैर मैन ऑफ मैच से सम्मानित भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here