रेयान स्कूल मालिकों पर आज आएगा फैसला, हो सकती है गिरफ्तारी

0
1073
Spread the love
Spread the love

Chandigarh News : रेयान इंटरनेशनल स्कूल के मालिकों पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में शनिवार को अग्रिम जमानत पर फैसला आना है। इसके अलावा रेयान इंटरनेशनल ग्रुप के उत्तरी क्षेत्र प्रमुख फ्रांसिस थॉमस की जमानत याचिका पर भी फैसला शुक्रवार को सुरक्षित रख लिया गया था।

थामस ने अपनी याचिका में कहा कि हमें ऐसा दिखाया जा रहा है जैसे हमने ही बच्चे की हत्या की हो। उन्होंने कहा कि ये सब मीडिया में दिखाए जाने के बाद नेताओं की ज्यादा भागेदारी के चलते हो रहा है। बता दें कि 11 सिंतबर को गुरूग्राम पुलिस ने उन्हें गिरफ्ताकर कर लिया था।

शनिवार को दोनों ही जमानत की याचिका पर फैसला आने की उम्मीद है। वहीं स्कूल के मालिक रेयान ऑगस्टाइन पिंटो और उनके पिता रेयान ऑगस्टाइन फ्रांसिस पिंटो समेत मां ग्रेस पिंटो को हाइकोर्ट से राहत मिल गई है। कोर्ट ने तीनों की गिरफ्तारी पर 7 अक्टूबर तक रोक लगा दी है। साथ ही उन्हें जांच में शामिल होने को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here