रोटरी क्लब ऑफ मिडटाऊन ने कैदियों को बांटे कम्बल और टोपिया

0
778
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 31 Dec 2019 : कड़ाके की सर्दी में जेल की सलाखों में बंद कैदियों के लिए मदद के हाथ आगे बढ़े है। रोटरी क्लब ऑफ मिडटाऊन के प्रधान रोटेरियन जेपीएस मक्कड़ और उनकी टीम ने भौड़सी जेल में कैदियों को 1 हजार कम्बल और 200 कैपस बांटी। इस मौके पर जेपी मल्होत्रा, दिनेश जांगिड़, अनिल बहल, मनोज गोयल, नीरज नेहरा, नरेश शर्मा, एसपी जेल जयकिशन छिलड़ भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर जेपीएस मक्कड़ ने कहा कि जिस तरह गर्मी में प्यासे को पानी पिलाने से पुण्य प्राप्त होता है उसी तरह कडकडाती ठडं में लोगों को गर्म कपड़े बांटने से पुण्य का लाभ प्राप्त होता है उन्होनें कहा कि कैदियों को जो कम्बल बांटे गए है वो अच्छी गुणवत्ता के है इससे उन्हें ठड़ से बचाव में बहुत राहत मिलेगी। उन्होनें बताया कि इससे पहले भी जेल में 100 महिलाओं को सूट और बच्चों को कपड़े बांटे गए थे। श्री मक्कड़ ने रोटेरियन सदस्यों का धन्यवाद किया जिन्होनें इस नेक कार्य के लिए 1 लाख 70 हजार रूपये एकत्रित किए ताकि जेल में रहने वाले कैदियों की मानवता के आधार पर मदद की जा सके। इस अवसर पर जेपीएस मल्होत्रा व दिनेश जागिड़ ने भी क्लब की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया कि किस तरह रोटरी के सदस्य समाजसेवा के कामों के लिए अपने आप को समर्पित करते है। इस अवसर पर एसपी जेल जयकिशन छिलड़ ने जेपीएस मक्कड़ और उनकी टीम का धन्यवाद किया और उनके द्वारा इस कार्य की भूीर भूरि प्रंशसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here