रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार ने चलाया पौधरोपण अभियान

0
889
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 July 2020 : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार द्वारा पौधारोपण अभियान के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों जिनमें पारस स्पेसेज़,आईएमटी, जीपीएम प्राजेक्ट्स,इंडकोन आरएमसी और सूरदास गौशाला में पौधे लगाए गए। इस मौके पर क्लब के प्रधान मुकेश गोयल, सचिव सुनील गुप्ता,कोषाध्यक्ष लव विज, संयुक्त सचिव चन्द्र नारंग व पौधारोपण प्रॉजेक्ट्स के निदेशकों अजय गोयल, देविंद्र गर्ग ने अपने हाथों से फलदार व छायादार पौधे लगाए। इस अवसर पर प्रधान मुकेश गोयल ने बताया कि हमारा मुख्य लक्ष्य पर्यावरण को बचाना है। उन्होनें कहा कि वृक्ष जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है। वृक्षों की उपयोगिता को समझते हुए प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व कि वह एक पौधा अवश्य लगाए और उसका सरंक्षण सही ढंग से करे करे ताकि पौधा वृक्ष का रूप धारण करें और हमें उसका पूरा लाभ मिले। इस मौके पर सुनील गुप्ता,लव विज, चन्द्र नारंग ने बताया कि प्रधान मुकेश गोयल ने कमान सम्भालने के मात्र 15 दिन में 7 बड़े पौधारोपण प्राजेक्ट्स के माध्यम से 800 पौधों को लगाया गया है। उन्होनें बताया कि वृक्ष छाया देने के साथ साथ भूमि कटाव को रोकने के लिए भी बहुत सहायक सिद्व होते है। उन्होनें बताया कि बरसात का मौसम निरंतर चल रहा है और यह मौसम पौधारोपण के लिए बेहतर है।

इस पौधारोपण समारोह में क्लब के सभी वरिष्ठ साथी जिसमें पूर्व प्रधान धरम बरेजा, रजित गुप्ता,सुनील जिंदल,सुनील गुप्ता,लव विज,राजेश अग्रवाल,परवीन गुप्ता,सूरज चिकारा,मनोज गुप्ता,मनोज सिंधु,ब्रिज भूषण,जितिन गुप्ता,चंद्र नारंग,आयुष गोयल,संजय अग्रवाल,विनीत गर्ग भी मौजूद थे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here