समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है रोटरी क्लब ऑफ अरावली फरीदाबाद : सुमित गौड़

0
1606
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : समाजसेवा में अग्रणी रोटरी क्लब ऑफ अरावली फरीदाबाद ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए जहां स्कूल में बेंच, स्टेशनरी व अन्य सामग्री वितरित की वहीं बच्चों के संग जन्माष्टमी पर्व मनाते हुए खूब मस्ती की। इस दौरान बच्चों को भगवान श्री कृष्ण, राधा व अन्य प्रकार की वेशभूषा में देख रोटरी क्लब के सदस्य बेहद खुश हुए और उन्होंने बच्चों को इस पर्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। रोटरी क्लब ऑफ अरावली फरीदाबाद अपने सदस्यों के सहयोग से सीनियर सैकेंडरी स्कूल सारन, एनआईटी में हैप्पी स्कूल ब्लाक का इंनोग्रेशन किया। इस मौके पर मुख्य रुप से क्लब के प्रेसीडेंट गौरव आहुजा, सेक्रेटरी रवीश तनेजा, क्लब के पूर्व प्रधान सुमित गौड़, रोटेरियन साकेत भाटिया, राजेश अरोड़ा, शेखर बुद्धहानी, रुही आहुजा, स्वाति तनेजा, सोनू अरोड़ा, बेबी प्रियांशी, अद्वितीय, जारा तनेजा, रोटरी क्लब अरावली ने इस मौके पर स्कूल को बेंच, स्विंग, पानी की बोतलें, स्टेशनरी, किचन शैड आदि वितरित किया। वहीं स्कूल की दीवारों पर अच्छी पेंटिंग भी करवाई। स्कूल की तरफ से प्रिंसिपल डा. शिखा अथवा स्टाफ ने धन्यवाद किया। अंत में क्लब के प्रधान गौरव आहुआ व सुमित गौड ने कहा कि रोटरी क्लब अपने सामाजिक दायित्व का बखूबी निर्वाह कर रहा है और ऐसे जनसेवा के कार्याे में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी क्लब इसी प्रकार सामाजिक कार्याे में हमेशा बढ़चढक़र हिस्सा लेता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here