रोटारैक्ट क्लब स्थापना दिवस का हुआ आयोजन

0
2564
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Aug 2019 : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के पर्यावरण केंद्र ने डॉ.संजीव शर्मा, प्रमुख निदेशक डीएवीआईएम की अगुवाई में 23 अगस्त 2019 को डीएवीआईएम, फरीदाबाद के रोटारैक्ट क्लब की स्थापना दिवस का आयोजन किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष हरिंदर सिंह, सीए तजेंद्र भारद्वाज, रोटरी क्लब के अन्य गणमान्य व्यक्ति और डीएवीआईएम के संकाय की उपस्थित में लक्ष्य वासुदेव को रोट्रेक्ट क्लब डीएवीआईएम का अध्यक्ष चुना गया, रिया को उपाध्यक्ष, विपिन कुमार को सचिव, आशिका को संयुक्त सचिव के रूप में और सरिशा बटान को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया और 15 छात्रों को क्लब निदेशक नियुक्त किया गया। नवनिर्वाचित बोर्ड के सदस्यों ने अपने चयनकर्ताओं से वादा किया कि वे “स्वयं से पहले सेवा” को जगह देंगे और आगे आने वाली सभी चुनौतियों का मुकाबला करने में एक टीम के रूप में काम करेंगे। बोर्ड के सदस्यों ने महसूस किया कि इस तरह के एक सम्मानित संगठन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होने के कारण उनमें पर्याप्त ज्ञान, आत्मविश्वास और सामाजिक कौशल का विकास होगा जो जरूरतमंदों और समाज के लिए एक बड़ी मदद होगी। कार्यक्रम का समापन डीएवीआईएम के प्रधान निदेशक डॉ। संजीव शर्मा के प्रेरक शब्दों से हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here