रिजेन्ट होन्डा शोरूम द्वारा यातायात पुलिस फरीदाबाद को यातयात संचालन के दिये 14 हैलमेट व 7 मोटरसाईकल

0
773

Faridabad News : पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी द्वारा चलाये गये स्मार्ट पुलिसिंग के अर्न्तगत ’’आपकी सुरक्षा आपके साथ’’ कार्यक्रम के तहत आज रिजेन्ट होन्डा शोरूम प्लाट न. 12ए. सैक्टर 15ए. नजदीक अजरौदा चौक फरीदाबाद ने यातायात संचालन में आम जनता की सुविधा के लिए यातायात पुलिस फरीदाबाद को 7 मोटर साईकल होन्डा कम्पनी (यूनिकोण 160 सी.सी.) व 14 हैलमेट दिये।

इस मौका पर पुलिस विभाग की तरफ से श्री विरेन्द्र विज पुलिस उपायुक्त यातायात, श्री रविन्द्र कुमार ए.सी.पी. ट्रैफिक, हेमन्त कुमार प्रबंधक अफसर थाना यातायात, फरीदाबाद व होन्डा कम्पनी की तरफ से मदन लाल डायरैक्टर रिजैन्ट होन्डा शोरूम अजरौदा चोक, फरीदाबाद, महावीर सिहं मैनेजर रिजेन्ट होन्डा, अयूब खॉन सैल्स मैनेजर रिजैन्ट होन्डा व एस.के. शर्मा सडक सुरक्षा संगठन फरीदाबाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here