लवकुश रामलीला के मंच पर रामजी और उनकी वानर सेना का कहर

0
688
Spread the love
Spread the love

नई दिल्ली 14 अक्तूबर: मेघनाथ, नारंतक और अहिरावण का वध, लालक़िला मैदान में हो रही लवकुश रामलीला विजयदशमी के दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चीफ़ गेस्ट होंगे , कोविड़ नियमों और माननीय कोर्ट के आदेश के मुताबिक़ ही लीला ग्राउंड में दशहरा उत्सव मनाया जाएगा , लीला कमिटी के प्रेसिडेंट अशोक अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष हमने पुतलों की ऊँचाई कम की लेकिन कमिटी दशहरा फ़ेस्टिवल बड़ी धूमधाम से लीलास्थल पर मनाएगी! श्री अग्रवाल के मुताबिक़ केजरीवाल तीसरी बार दशहरा उत्सव के चीफ़ गेस्ट बनने वाले पहले चीफ़ मिनिस्टर है!
लीला के सचिव अर्जुन कुमार के अनुसार नौवे दिन 190 बाई 50 के विशाल मंच पर युद्ध द्र्श्यो को और अधिक जीवंत और सजीव बनाने के मक़सद से पाँच अलग अलग स्टेज पर लीला की शुरुआत मेघनाथ के यघ को भंग करने के द्र्श्य से हुई! लीला कमिटी के सिनियर वाइस प्रेसिडेंट रमेश बजाज के मुताबिक़ आज स्टेज पर होने वाले सभी युद्ध द्र्श्यो को जीवंत और ज़ोरदार बनाने के लिए स्टेज के पीछे दो बड़ी क्रेनो की मदद से युद्ध के कई द्र्श्य अस्सी फ़िट ऊँचाई में रथों पर किए गये, वही युद्ध के इन द्र्श्यो में 240 के करीब कलाकारों ने भाग लिया! आज मंच पर मेघनाथ वध से अहिरावण वध तक की लीला का मंचन किया गया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here