स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित रक्त्तदान शिविर : मदन चावला

0
1225
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Aug 2020 : स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर गिफ़्ट – ग्लोबली इंटीग्रेटिड फॉउंडेशन फ़ॉर थैलेसीमिया व रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एन.ऑय.टी के सयुंक्त तत्वाधान में, नवोदय संगठन (रजि•) के सहयोग से थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये शान्ति निकेतन पब्लिक स्कूल, सैनिक कॉलोनी, फरीदाबाद में एक रक्त्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

मानवता की देशप्रेम की असीम भावना से ओतप्रोत रक्तदाताओं ने इस अवसर पर हँसते मुस्कुराते रक्तदान किया। शिविर की शुरुआत सैनिक कॉलोनी पुलिस चौकी से स्वयं चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिस कर्मियों ने रक्त्तदान कर के की।

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एन.ऑय.टी से अध्यक्ष रो• नीरज गुप्ता, सचिव रो• सुनील खंडूजा, रो• गुरमीत सिंह, रो• विपिन चंदा, रो• पी पी पासरीचा, रो• नवीन पासरीचा, रो• जसलीन कौर, रो• पी एल जुनेजा, रो• सुनील मंगला, रो• अश्वनी झाम्ब, रो• जसबीर सिंह व रो• टी आर गेरा आदि ने प्रबंधन की पूर्ण ज़िम्मेदारी सहित शिविर आयोजन को मॉनिटर किया।

मुख्य रक्तदाताओं में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एन.ऑय.टी के सचिव रो• सुनील खंडूजा, नवोदय संगठन के अध्यक्ष अनिल अरोड़ा (राजू) व कार्यकारिणी सदस्य गुलशन गाबा, हैल्प ऑल सर्व ऑल एन.जी.ओ. के अध्यक्ष जोगेंद्र कालरा, रोट्रेक्ट क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली की सचिव रो• मृदु चावला, सयुंक्त सचिव रो• मृणाल चावला व क्लब ट्रेनर रो• लक्ष्य वासुदेव, पुलिस विभाग से सब-इंस्पेक्टर जयपाल व परमेन्द्र और गिफ़्ट के संस्थापक अध्यक्ष मदन चावला के परिवार से दस सदस्यों के अतिरिक्त चार ऐंसे रक्तदाता रहे जिन्होंने ने आज अपनी रक्तदान की पारी की शुरुआत की।

डॉ एम पी सिंह, डॉ हेमंत अत्रि, पार्षद मनोज नासवा, आम आदमी पार्टी बडख़ल विधान सभा अध्यक्ष तेजवंत सिंह बिट्टू, शान्ति निकेतन पब्लिक स्कूल की प्रबंधन कमेटी के सदस्यगण, समाज सेवी सतिन्द्र फागना, समाज सेवी व रक्तदान के लिये प्रसिद्ध शख़्सियत स• सुरजीत सिंह, रोट्रेक्ट क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली के अध्यक्ष रो• भावुक अरोड़ा, मुनि महाराज, अल इमदाद ट्रस्ट (आल इंडिया) के सचिव हाफिज़ मुहम्मद राशिद, समाज सेवी व भा.ज.पा के भूतपूर्व मंडल अध्यक्ष राधे श्याम भाटिया, संजय भाटिया 1डी, हरिकृष्ण वर्मा, स• गुरचरण सिंह, गौरव भाटिया, गुलशन भाटिया, सुभाष भाटिया चन्द्र, अशोक अरोड़ा, विजय चौहान, डी के रतड़ा, भारत भूषण (नेशनल ऑप्टिकल) आदि अन्य अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से शिविर के शोभा सहित रक्त्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।

थैलासीमिक बच्चे रवि आहुजा, रितेश अरोड़ा, खुशी गोयल, राहुल झा आदि भी अपनी ओर से रक्तदाताओं सहित शिविर में शामिल हुवे।

फरीदाबाद धार्मिक व समाजिक संगठन (रजि•) की चेयरपर्सन डॉ राधा नरूला, सरपरस्त कंवल खत्री व अध्यक्ष जोगेंद्र चावला ने शिविर के आयोजन के लिये गिफ़्ट थैलेसीमिया फॉउंडेशन व रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद का धन्यवाद किया व भविष्य के लिये भी हमेशा की तरह अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

मदन चावला ने जहाँ सभी रक्त्तदाताओं व सहयोगी संस्थाओं व गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया, वहीं इस बात पर गहरी चिन्ता व्यक्त की कि शिविर में कई ऐच्छिक रक्तदाता उच्च या निम्न रक्तचाप, निम्न हीमोग्लोबिन, निम्न वज़न आदि मैडिकल कारणों से रक्तदान नहीं कर पाये। उन्होंने एक महत्वपूर्ण सन्देश दिया कि खासकर युवा पीढ़ी को अपने स्वास्थ्य, खान पान व जीवन शैली में सुधार लाने पर ध्यान देना चाहिये। हमारे देश में वैसे भी समान्यतः रक्तदाताओं की ज़रूरत के अपेक्षाकृत कमी है, उस पर अगर जो लोग रक्त देना चाहते हैं और वो किन्हीं कारणवश रक्त्तदान नहीं कर पाते तो यह निश्चित रूप से गहन चिन्ता का विषय है, मदन चावला ने कहा।

गिफ़्ट थैलेसीमिया फॉउंडेशन कोरोनॉ के चलते रक्त्त की कमी को पूरा करने में नियमित रूप से रक्त्तदान शिविर लगा रही है और इन शिविरों में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के मेंबर्स क्लब व रोटरी बैंक फरीदाबाद का अतुलनीय सहयोग रहा है। उसी श्रृंखला में हम आज का शिविर देश के स्वतंत्रता सेनानियों को सादर समर्पित करते हैं, गिफ़्ट के महासचिव भारत चोपड़ा ने बताया। संस्था की स्टीयरिंग समिति के सदस्यों श्रीमति रश्मि सचदेवा, दीपिका चावला, रो• मृदुला खत्री, इंदु टिक्कू कोहली व एग्ज़ेक्यूटिव सदस्य पूजा गोयल, गौतम भाटी, व मीडिया प्रभारी बृजेश चावला ने फॉउंडेशन की एक्टिविटीज़ को समय की माँग के अनुसार और भी तीव्र व बेहतर बनाने के लिये अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here