राजस्थान एसोसिएशन ने तीज का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से आयोजित किया

0
1896
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : राजस्थान एसोसिएशन द्वारा तीज का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के राजस्थानी वेशभूषा में सुसज्जित कंटेस्टेंट ने फैशन शो प्रस्तुत किया, लोक नृत्य एवं गीतों पर थिरकती महिलाओं एवं बच्चों ने कार्यक्रम में आए सभी दर्शकों का मन मोह लियाl

साथ ही राजस्थान एसोसिएशन एवं डिस्ट्रिक्ट रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त उपक्रम से चल रहे एम.आर.सी.एस स्कूल, सेक्टर 14, से आए दिव्यांग बच्चों ने भी देशभक्ति गीतों पर अपना परफॉर्मेंस दिखाया जिसने मुख्य अतिथियों समेत सभी दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ दिव्यांग बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम से जुड़े विशेष रूप से महिलाएं कमला लुनिया, मीना अग्रवाल, नीलू लड्ढा, नीतू महेश्वरी, शर्मिला बैद्य एवं सुनीता रूंगटा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया एवं सभी सदस्यों ने अपना भरपूर सहयोग एवं योगदान दिया जिससे यह एक बड़ा और सफल कार्यक्रम बन सका।

इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद लिया एवं वरिष्ठ सदस्य टी.एम. लल्लानी, एस.पी.अग्रवाल, एम.पी.रूंगटा, एच.पी.कोठारी, एल.एन.चौधरी, आर सी खंडेलवाल एवं एल.एम.नेहवर की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सोनिया एवं मोहित झावर राजस्थान एसोसिएशन के प्रधान अरुण बजाज, महासचिव राजकुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज रूंगटा, कार्यक्रम संयोजक मधुसूदन लड्ढा ने कियाl

गौतम चौधरी, रमेश झवर, संजीव जैन, मधु सुधन माटोलिया, मनोज अग्रवाल, अरुण श्रॉफ, मनोज टाटिया, सुरेश राठी, रोशन लाल बोराडा, एल पी लुनिया, इंदर चंद बांठीया, आई.सी.जैन, प्रमोद टिेबड़ेवाल, नवल मुंदड़ा, के.के. मिश्रा, एवं महावीर बिहानी सदस्यों के योगदान द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न किया गयाI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here