प्रद्युम्न हत्याकांड: पिंटो परिवार को समन जारी, 26 नंवबर को होगी पूछताछ

0
809

Gurugram News : रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की निर्मम हत्या के बाद स्कूल मैनेजमेंट पर लगातार गिरफ्तारी का दबाव बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में गुरूग्राम पुलिस ने रेयना ग्रुप के मालिक पिंटो परिवार को पूछताछ के लिए 26 नवंबर को बुलाया है।

बता दें कि इस मामले में हरियाणा सरकार ने केंद्र से सीबीआई जांच कराने के लिए मांग की गई है। हरियाणा सरकार ने सीबीआई की जांच के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। केंद्र की तरफ से इस मामले में सीबीआई जांच के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार है। पिंटो परिवार ने पहले बॉम्बे हाईकोर्ट और फिर पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत के लिए याचिका दी लेकिन दोनों ही अदालतों ने पिंटों परिवार को राहत देने से मना कर दिया। इस मामले में अब ये केस सीबीआई के हाथ में आते ही कभी भी पिंटो परिवार की गिरफ्तारी हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here